'मैं बस इतना कहूंगी कि...' पाक एक्टर Fawad Khan के भारतीय फिल्मों में कमबैक पर क्या बोलीं Sushmita Sen?
फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) सेलिब्रिटीज का भी ध्यान खींच रहा है। एक और पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म को भारत में बैन किए जाने की मांग की जा रही है दूसरी ओर सेलिब्रिटीज एक्टर को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने भी फवाद खान की वापसी के बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) का 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। उरी अटैक के बाद भारतीय सिनेमा में पाक स्टार्स को बैन कर दिया गया था। अब 9 साल बाद अभिनेता किसी भारतीय फिल्म में दिखने जा रहे हैं, लेकिन देश में इसको लेकर बवाल मच रहा है। हाल ही में, सुष्मिता सेन ने फवाद के सपोर्ट में बात की है।
दरअसल, फवाद खान भारतीय फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और तभी से बवाल मचा हुआ है। फिल्म के महाराष्ट्र में रिलीज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। लोग इस फिल्म को भारत में बैन किए जाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में, अमीषा पटेल ने भी अपना रिएक्शन दिया था और अब सुष्मिता अभिनेता के सपोर्ट में उतर आई हैं।
फवाद के कमबैक पर बोलीं सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन मुंबई के एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में एक्ट्रेस से एक रिपोर्टर ने पूछा, "फवाद खान अबीर गुलाल के साथ कमबैक कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान से किसी को भी कास्ट नहीं किया जाना चाहिए। आप क्या कहना चाहेंगी?" इस सवाल के जवाब में सुष्मिता ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि आर्ट की कोई सीमा नहीं होती है। एक कलाकार दिल से दिल तक जुड़ता है, सीमाओं से नहीं।"
यह भी पढ़ें- पाक एक्टर Fawad Khan के सपोर्ट में उतरीं Ameesha Patel, भारत में 'अबीर गुलाल' के रिलीज विवाद पर कह दी ये बात
Photo Credit - Instagram
अमीषा पटेल ने भी किया था सपोर्ट
सुष्मिता सेन से पहले अमीषा पटेल ने भी फवाद खान का सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था, "मुझे पहले भी फवाद खान पसंद थे। हम हर अभिनेता और हर संगीतकार का स्वागत करते हैं। यह भारत की संस्कृति है। कला सिर्फ कला है। मैं भेदभाव नहीं करती हूं। इंटरनेशनल आर्टिस्ट का स्वागत है। दुनियाभर के आर्टिस्ट का स्वागत है, चाहे वो पेंटर, संगीतकार, अभिनेता, निर्देशक या किसी भी फील्ड का हो।"
Photo Credit - Instagram
फवाद खान की बॉलीवुड मूवी
विवेक अग्रवाल और फिरुजी खान निर्मित फिल्म अबीर गुलाल में फवाद खान बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है जिसका निर्देशन आरती एस बागदी कर रहे हैं। यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 9 मई 2025 को रिलीज होगी। हालांकि, भारत में फिल्म की रिलीज पर अभी थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।