Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fawad Khan और वाणी कपूर की Abir Gulal पर छिड़ा विवाद, Raj Thackeray ने सरकार से लगाई रिलीज पर रोक की गुहार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 02 Apr 2025 09:06 AM (IST)

    पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) की हाल ही में नई फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) का ऐलान किया गया था। फिल्म का टीजर जारी करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया था। ताजा खबरों के मुताबिक राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही है। उनका कहना है कि वो फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी ‘अबीर गुलाल’? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 8 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं। अभिनेता को उनकी फिल्मों के लिए भारत में काफी प्यार मिला है।

    लंबे समय से वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे, लेकिन हाल ही में ‘अबीर गुलाल’ के ऐलान से फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। 1 अप्रैल को फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज होने के बाद जहां फवाद खान के फैंस खुशी से झूम उठे, वहीं इस पर विवाद भी शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MNS ने फिल्म की रिलीज पर जताई आपत्ति

    राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म की रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र में इसे बैन करने की मांग कर दी है। MNS की सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी अभिनेता काम कर रहा है।

    सरकार से लगाई फिल्म पर रोक की गुहार?

    मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को फिल्म के बारे में टीजर रिलीज के बाद जानकारी मिली थी। MNS ने कहा है कि फिल्म महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा,

    "हम इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियों की पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही इस पर अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे।"

    Photo Credit- X

    इस मामले पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि "अगर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति दी जाए या नहीं, यह फैसला सरकार को लेना चाहिए।"

    ये भी पढ़ें- 'यारियां' एक्टर Himansh Kohli की तबीयत हुई खराब, 15 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती, बोले- 'मैं टूट रहा था'

    फिल्म की रिलीज डेट

    फवाद खान फिल्म के टीजर में ड्राइविंग करते हुए एक पुराना गाना गुनगुनाते नजर आते हैं, जिसे वाणी कपूर एन्जॉय कर रही हैं। टीजर में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल और सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

    फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के बारे में...

    फिल्म में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं। इसका निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है, जो इससे पहले 'चलती रहे जिंदगी' जैसी मार्मिक कहानी कह चुकी हैं। फिल्म का निर्माण इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स ने किया है। मूवी की शूटिंग सितंबर 2024 के अंत में शुरू हुई थी, जो लंदन और उसके आसपास के खूबसूरत लोकेशंस पर पूरी की गई। ब्रिटिश राजधानी में फिल्म का 40-दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया।

    ये भी पढ़ें- Abir Gulaal teaser Out: फवाद खान पर चढ़ा इश्क का बुखार, ट्रैफिक में गाड़ी रोककर बॉलीवुड हसीना के लिए गाया गाना