Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यारियां' एक्टर Himansh Kohli की तबीयत हुई खराब, 15 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती, बोले- 'मैं टूट रहा था'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:35 PM (IST)

    यारियां’ फेम एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) भले ही फिल्मों में कम नजर आते हैं। मगर सोशल मीडिया पर अभिनेता फैंस से जुड़े रहते हैं। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एक्टर पिछले 15 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी तकलीफ के बारे में बताया है।

    Hero Image
    हिमांश कोहली की अचानक बिगड़ी सेहत? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्टर हिमांश कोहली इस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनेता के लेटेस्ट वीडियो में उनकी बिगड़ी सेहत को देखकर फैंस और कई सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं। दरअसल ये वीडियो एक्टर ने अस्पताल से ही शेयर किया है जिसमें उन्होंने पिछले 15 दिन से गायब रहने और अपनी सेहत को लेकर कई सारी बाते साझा की हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन्हें ऐसा क्या हुआ था जिसके बाद हिमांश को एडमिट होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक रूप से मजबूत होने पर दिया जोर

    वीडियो में हिमांश ने बताया कि वह पिछले 10-15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और यह सब अचानक हुआ। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 10-15 दिनों से पूरी तरह से गायब था। यह सब अचानक हुआ, लेकिन अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। ये दिन मेरे लिए बहुत कठिन थे, लेकिन इसने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया। इस दौरान मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा साथ दिया। डॉक्टर्स ने भी मेरी बहुत अच्छी देखभाल की।"

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने आगे कहा कि जब वह मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे थे, तब उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें सहारा दिया। हिमांश ने अपने फैंस को उनकी चिंता करने और दुआएं देने के लिए शुक्रिया कहा है। 

    ये भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी के बाद L2 Empuraan पर चली कैंची, Mohanlal की फिल्म से हटाए गए ये विवादित सीन्स

    "जल्द ठीक हो जाऊंगा" – हिमांश कोहली

    वीडियो शेयर करते हुए हिमांश ने इमोशनल कैप्शन लिखा, "हर हर महादेव। बीते 15 दिन मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है। उन्होंने मुझे प्यार और ताकत दी है। अब मैंने समझ लिया है कि सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। मैं जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर वापस लौटूंगा।" बताते चलें कि हाल ही  में अभिनेता शादी के बंधन में बंधे थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Hemansh Kohli (@kohlihimansh)

    फैंस और सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना

    हिमांश के इस वीडियो के बाद फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई है। कई लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि उन्हें आखिर क्या बीमारी हुई है, जो इतनी लंबी रिकवरी ले रही है। वहीं, कई फैंस और सेलेब्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। फिलहाल, हिमांश कोहली की सेहत में सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने फैंस के बीच वापसी करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Salman Khan को एक और बड़ा झटका, शो कैंसिल होने के बाद IMDB पर धड़ाम से गिरी Sikandar की रेटिंग