Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'होना है तो होकर रहेगा...'Mawra Hocane ने फवाद खान को किया सपोर्ट, अबीर गुलाल से करेंगे वापसी

    पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने फिल्म सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया था। पिछले दिनों खबर आई थी कि फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की वापसी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। अब इस मामले पर मावरा ने फवाद को अपना सपोर्ट दिखाया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    फवाद खान को किया सपोर्ट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फवाद खान (Fawad Khan) लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। एक्टर वाणी कपूर के साथ फिल्म अबीर गुलाल में से अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं।

    हालांकि उनकी वापसी से कुछ लोगों को खुशी नहीं हुई और वो लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब, सनम तेरी कसम में अभिनय करने वाली पाकिस्तानी अदाकारा मावरा होकेन ने फवाद खान की फिल्म रिलीज का विरोध करने वाले लोगों पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस तरह की किसी भी चीज को पर्सनली नहीं लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं इन पर ध्यान नहीं देती- मावरा

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मावरा से फवाद को लेकर जताई जा रही आपत्तियों के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेत्री ने कहा,"मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेती। दुनिया इसी तरह काम करती है, है न? मुझे सच में विश्वास है कि अगर कुछ होना है तो वह होगा। मैं अपने काम के इर्द-गिर्द होने वाले शोर को रोकती हूं। मुझे जो करना पसंद है, मैं करती हूं इसलिए मैं इन चीजों को खुद पर असर नहीं करने देती। यह वास्तव में निर्माता का सिरदर्द है जो वाकई में दुखद है। लेकिन यह उनकी समस्या है। अगर मैं अपने दिमाग को यह सोचने में लगा दूं कि 'ओह,क्या होने वाला है' तो मैं हमेशा बेचैन रहूंगी।"

    यह भी पढ़ें: पाक एक्टर Fawad Khan के सपोर्ट में उतरीं Ameesha Patel, भारत में 'अबीर गुलाल' के रिलीज विवाद पर कह दी ये बात

    अमीषा पटेल ने फवाद खान का समर्थन किया

    इससे पहले अमीषा पटेल ने फवाद को सपोर्ट किया था। अमीषा ने आईएएनएस से कहा, "मैं पहले भी फवाद खान को पसंद करती थी। हम हर अभिनेता और हर संगीतकार का स्वागत करते हैं। यह भारत की संस्कृति है इसलिए कला कला है। मैं भेदभाव नहीं करती। अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत है; दुनिया भर के कलाकारों का स्वागत है। फिर चाहें वो किसी भी क्षेत्र में हों पेंटर,म्यूजिशियन,अभिनेता, निर्देशक- किसी भी क्षेत्र में।"

    फवाद करीब नौ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। एक्टर साल 2016 में आखिरी बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे। हैं। साल 2016 के उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: Fawad Khan और वाणी कपूर की Abir Gulal पर छिड़ा विवाद, Raj Thackeray ने सरकार से लगाई रिलीज पर रोक की गुहार