Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    L2 Empuraan की सफलता के बीच निर्माता गोकुलम गोपालन के घर ईडी की छापेमारी, बरामद हुए डेढ़ करोड़ रुपये

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:58 PM (IST)

    मोहनलाल स्टारर एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan) चर्चा में बनी हुई है। कलेक्शन के मामले में यह मलयालम फिल्म हिंदी मूवीज को टक्कर देती नजर आ रही है। हालांकि ...और पढ़ें

    एल 2 एम्पुरान के निर्माता के घर ईडी की छापेमारी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहनलाल स्टारर फिल्म एल 2: एम्पुरान कमाई के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस मलयालम फिल्म ने बॉलीवुड मूवीज के कलेक्शन को टक्कर देने का भी काम किया है। इन दिनों फिल्म की सफलता के अलावा, इसके मेकर्स चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार को ईडी ने मेकर्स की प्रॉपर्टी पर छापेमारी शुरू की थी और शनिवार को समाप्त होने के बाद बयान जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन मामले में केरल के कारोबारी और मलयालम फिल्म एल2: एम्पुराण के सह-निर्माता गोकुलम गोपालन के स्वामित्व वाली श्री गोकुलम चिट्स एंड फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शुक्रवार से शुरू होकर शनिवार को समाप्त हुई।

    ईडी ने बरामद किए 1.5 करोड़

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने छापेमारी खत्म होने के बाद बयान जारी किया। इसमें जानकारी दी गई कि यह छापेमारी केरल के कोझिकोड और तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एक आवासीय और दो व्यावसायिक परिसरों में की गई। तलाशी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये नकद के साथ-साथ फेमा उल्लंघन से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan पर हो रहे विवाद के बीच निर्माता गोकुलम गोपालन के घर ED का छापा, चिट फंड से जुड़ा है मामला

    ईडी ने अपने बयान में इस बात की भी जानकारी दी कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि कंपनी भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों से चिटफंड के लिए सदस्यता राशि नकद में एकत्र कर रही थी, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। यह संग्रहण 11 जून, 2015 के आरबीआई सर्कुलर संख्या 107 और फेमा रेगुलेशन 4(बी) का उल्लंघन माना गया।

    कंपनी पर क्या है आरोप?

    ईडी के अनुसार, कंपनी ने प्रवासी भारतीयों से अब तक 3,71.80 करोड़ रुपये नकद और 220.74 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से एकत्र किए हैं। साथ ही, भारत से बाहर रहने वाले लोगों को नकद भुगतान भी किया गया, जो फेमा की धारा 3(बी) का स्पष्ट उल्लंघन है।

    Photo Credit- Instagram

    फिलहाल इस पूरे मामले में गोकुलम गोपालन या उनकी कंपनी की तरफ से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिल्म एल2: एम्पुराण के अन्य निर्माता एंटनी पेरुंबवूर (आशीर्वाद सिनेमा) और सुबास्करन (लाइका प्रोडक्शंस) हैं। फिल्म से जुड़े तमाम विवादों के बाद दो मिनट के सीन्स को हटाया भी जा चुका है। गौर करने की बात यह है कि किसी भी तरह के विवाद का असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि कलेक्शन का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection Day 9: टक्कर देकर भी 'सिकंदर' से आगे नहीं निकल पाई 'एम्पुरान', शुक्रवार को हुई इतनी कमाई