L2 Empuraan पर हो रहे विवाद के बीच निर्माता गोकुलम गोपालन के घर ED का छापा, चिट फंड से जुड़ा है मामला
मलयालम एक्टर मोहन लाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2 एम्पुरान पिछले कुछ समय से विवादों में चल रही है। मामला गंभीर होने के बाद इसमें कुछ आवश्यक कट भी लगाए गए। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म निर्माता गोकुलम गोपालन के घर ईडी ने छापा डाला है। उनकी चिटफंड कंपनी के परिसरों को इस मामले में खंगाला जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईडी (ED) ने शुक्रवार को एक हजार करोड़ रुपये के कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में केरल के कारोबारी और मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुराण'(L2 Empuraan) के निर्माताओं में शामिल गोकुलम गोपालन की चिटफंड कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की। मोहनलाल स्टारर फिल्म पर विवाद उठने के बाद यह कार्रवाई सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रविधानों के तहत चेन्नई (तमिलनाडु) और कोच्चि (केरल) समेत विभिन्न राज्यों में पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
किस मामले को लेकर हो रही जांच?
गोपालन और उनकी कंपनी श्री गोपालन चिट फंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ कुछ प्रवासी भारतीयों के साथ एक हजार करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन और कुछ संबंधित अनधिकृत लेन-देन के संबंध में यह कार्रवाई की जा रही है। यह माना जा रहा है कि ईडी कंपनी के खिलाफ कुछ धोखाधड़ी मामलों का विश्लेषण भी कर रही है ताकि मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत संभावित जांच की जा सके। यह जांच ऐसे समय चल रही है, जब मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत फिल्म 'एल2: एम्पुराण' दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना करने और गुजरात दंगों का विवाद झेल रही है।
यह भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Day 7 : सलमान खान के फैंस के लिए चिंता! Sikandar को कांटे की टक्कर दे रही मोहनलाल की फिल्म
फिल्म में लगाए गए थे जरूरी कट
बता दें कि फिल्म पर विवाद उठने के बाद गोपालन वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि फिल्म से ऐसे सीन्स और डायलॉग्स हटाए जाएंगे जो किसी को भी आहत कर सकते हैं। वहीं मोहनलाल ने हाल ही में इस विवाद पर खेद व्यक्त किया था और यह भरोसा दिया था कि फिल्म से विवादित अंशों को हटा दिया जाएगा। इसके बाद फिल्म में 24 कट लगाए गए और दोबारा से एडिटिंग की गई। री-एडिटेड वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म 27 मार्च को मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज हुई थी।
गोपालन ने मांगी थी माफी
गोपालन ने मीडिया से कहा,"फिल्म का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर फिल्म में कोई संवाद या दृश्य किसी को ठेस पहुंचाता है, तो मैंने पृथ्वीराज सुकुमारम से कहा कि वे आवश्यक बदलाव करें। कुछ शब्दों को पहले ही म्यूट कर दिया गया है। फिल्म में कुछ चीजों को लेकर विरोध है। मैंने निर्देशक से आवश्यक बदलाव करने को कहा है। हम किसी भी राजनीति में शामिल नहीं हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।