Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L2 Empuraan Box Office Day 7 : सलमान खान के फैंस के लिए चिंता! Sikandar को कांटे की टक्कर दे रही मोहनलाल की फिल्म

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:21 PM (IST)

    मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एल2 एम्पुरान(L2 Empuraan Collection) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था और अब थिएटर्स में भी इसकी कड़ी पकड़ देखने को मिल रही है। यही वजह है कि फिल्म सलमान खान की सिकंदर को टक्कर देते हुए मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

    Hero Image
    एल 2 एम्पुरान का कलेक्शन कितना रहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमार की एल2 एम्पुरान को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी का असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है। मलयालम सिनेमा में मोहनलाल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी हर एक फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार गिर रहा फिल्म  का कलेक्शन

    एल2: एमपुरान ने मलयालम सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग की थी, फिल्म ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये कमाए थे। अपने ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 24.35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। हालांकि, सोमवार से इसमें गिरावट देखी जाने लगी, जब कलेक्शन घटकर 11.15 करोड़ रुपये रह गया मतलब फिल्म के कलेक्शन में 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। मंगलवार को यह और गिरकर 8.55 करोड़ रुपये रह गया, यानी 23 प्रतिशत की गिरावट। बुधवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा।

    यह भी पढ़ें: L2 Empuraan: 'एम्पुराण' के 24 दृश्यों में बदलाव, दोबारा स्क्रीन पर आज आएगी मूवी; खलनायक का भी बदला नाम

    सातवें दिन कितनी हुई कमाई?

    बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं,जिससे इसका कुल कलेक्शन 84.40 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पांचवे दिन सिकंदर का कुल कलेक्शन 84.71 करोड़ है।

    L2: Empuraan को लेकर क्यों हुई कंट्रोवर्सी

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों से L2: Empuraan को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हो रही थी। एक ऑडियंस का ग्रुप फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहा क्योंकि इसमें साल 2002 के गुजरात दंगों को लेकर काफी कुछ दिखाया गया है। हालांकि सीबीएफसी की गाइडलाइन को मानते हुए मेकर्स ने फिल्म में 24 कट लगाए हैं। विवादों के बावजूद, एल2: एम्पुरान ने वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ग्लोबली 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे एल2 एम्पुरान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। फिल्म ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए मंजुम्मेल बॉयज के 242 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

    क्या है L2 Empuraan की कहानी?

    एल2: एम्पुरान साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म लूसीफर का सीक्वल है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें राजनीतिक साजिशें, गैंगस्टर ड्रामा और एक ग्लोबल माफिया नेटवर्क की कहानी दिखाई गई है।

    यह भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Day 6: एम्पुरान लेकर आई बॉक्स ऑफिस पर तूफान, छह दिनों में Pushpa 2 को रौंदकर निकली आगे