Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L2 Empuraan: 'एम्पुराण' के 24 दृश्यों में बदलाव, दोबारा स्क्रीन पर आज आएगी मूवी; खलनायक का भी बदला नाम

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:55 AM (IST)

    लयालम सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत फिल्म एल2 एम्पुराण को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्ण विराम लगाने के उद्देश्य से प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर ने मंगलवार को घोषणा की कि फिल्म में 24 कट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही फिल्म आज स्क्रीन पर आएगी। गर्भवती महिला वाले हिंसक दृश्यों को पूरी तरह से काट दिया गया है और खलनायक का नाम बजरंगी से बदलकर बलदेव कर दिया गया है।

    Hero Image
    'एम्पुराण' के 24 दृश्यों में बदलाव, दोबरा स्क्रीन पर आज आएगी मूवी

    आइएएनएस, तिरुअनंतपुरम। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत फिल्म 'एल2: एम्पुराण' को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्ण विराम लगाने के उद्देश्य से प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर ने मंगलवार को घोषणा की कि फिल्म में 24 कट लगाए जाएंगे। पुनर्संपादित संस्करण बुधवार (दो अप्रैल) से स्क्रीन पर आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भवती महिला वाला दृश्य हटाया

    गर्भवती महिला वाले हिंसक दृश्यों को पूरी तरह से काट दिया गया है और खलनायक का नाम बजरंगी से बदलकर बलदेव कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म से दो मिनट से अधिक के दृश्यों हटा दिए गए हैं।

    केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने संशोधनों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग का समर्थन किया है। सीबीएफसी के क्षेत्रीय कार्यालय ने रविवार को एक विशेष बैठक के बाद निर्माताओं द्वारा प्रस्तावित कटों का समर्थन किया और एक नया प्रमाण पत्र जारी किया।

    मूल फिल्म से कुछ दृश्य हटाए

    सीबीएफसी के नए प्रमाण पत्र के अनुसार, 24 दृश्यों में कटौती या बदलाव किए गए हैं जिनका सांप्रदायिक दंगों से सीधा संबंध है। मूल फिल्म से कुल दो मिनट और आठ सेकंड की अवधि वाले दृश्य हटा दिए गए हैं।

    दूसरी ओर, भाजपा के त्रिशूर जिला समिति के पूर्व सदस्य विजेश वेट्टम की याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। भाजपा मीडिया सेल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी ने वेट्टम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने पृथ्वीराज निर्देशित फिल्म के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

    लूसिफर की सीक्वल है यह फिल्म

    27 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म 2019 की हिट मूवी 'लूसिफर' की सीक्वल है। दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के उल्लेख को लेकर यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। इसको लेकर केरल में सियासी घमासान शुरू हो गया है।

    सुरेश गोपी के अनुरोध पर उनका नाम हटाया

    बहरहाल, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी के अनुरोध के आधार पर फिल्म के ''धन्यवाद'' स्लाइड से उनका नाम हटा दिया गया है। फिल्म में प्रमुख जांच एजेंसी एनआइए का गलत तरीके से उल्लेख किया गया है, और अब नए संस्करण में उस हिस्से को म्यूट कर दिया गया है।

    पेरुंबवूर ने स्पष्ट किया कि फिल्म को फिर से संपादित करने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया था। उन्होंने कहा, ''हम गलत विषय पर फिल्म नहीं बनाते हैं। फिल्म को व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है और किसी भी विवाद की कोई आवश्यकता नहीं है।''

    संपादन किसी बाहरी दबाव का परिणाम नहीं

    उन्होंने दोहराया कि फिल्म का पुन: संपादन किसी बाहरी दबाव का परिणाम नहीं, बल्कि कुछ दर्शकों द्वारा उठाई गई ¨चताओं को दूर करने के लिए एक सक्रिय निर्णय था। उन्होंने कहा, ''जब हमें लगा कि समाज के कुछ वर्ग नाखुश हैं, तो हमने फिर से विचार करने का फैसला किया और सामूहिक रूप से इस निर्णय पर पहुंचे।''

    मोहनलाल ने दिया था आश्वासन

    गौरतलब है कि मोहनलाल ने सोमवार को इस विवाद पर खेद व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया था कि फिल्म से विवादित अंशों को हटा दिया जाएगा। फिल्म के कुछ अंशों के खिलाफ संघ परिवार द्वारा की गई तीखी आलोचना के बीच अपने फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा, ''एक कलाकार के तौर पर यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा न दे। इसे ध्यान में रखते हुए मैं और एम्पुराण की पूरी टीम उन भावनात्मक परेशानी के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं जो मेरे चाहने वालों को हुई हैं। हमने मिलकर यह निर्णय लिया है कि इस तरह के विषयों को फिल्म से निश्चित रूप से हटा दिया जाएगा।''

    यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस का राजा निकला ‘सिकंदर’, तीसरे दिन की कमाई ने बदल दिया पूरा गणित