Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LA Wildfires के बीच 'डचेस ऑफ ससेक्स' Meghan Markle ने पोस्टपोन किया अपना शो, अब इस दिन रिलीज होगी 'विद लव मेघन'

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:42 AM (IST)

    डचेस ऑफ ससेक्स मेघन मार्कल (Meghan Markle) का दिल लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग से टूट गया है। अपने होमटाउन में हो रही इस तबाही को देख मेघन ने एक बड़ा फैसला लिया है जो शायद उनके चाहने वालों को भी मायूस कर दे। उनकी अपकमिंग सीरीज विद लव मेघन (With Love Meghan) की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।

    Hero Image
    मेघन मार्कल ने पोस्टपोन किया अपना शो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस पर इस वक्त आग का कहर बरप रहा है। LA के जंगलों में लगी भीषण आग ने शहर में रहने वालों को अपना आशियाना खाली करने पर मजबूर कर दिया और करीब दो दर्जन लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। इस तबाही ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के बाद कई सेलिब्रिटीज को भी अपना घर खाली करना पड़ा। ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन डेट भी बदल दी गई और कई फिल्मों व सीरीज की शूटिंग भी रुक गई है। इस बीच एक अभिनेत्री ने अपने शो की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है।

    पोस्टपोन हुई विद लव मेघन सीरीज

    ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी की पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स और अभिनेत्री मेघन मार्कल (Meghan Markle) ने लॉस एंजेलिस में हुए आग के कहर के बीच बड़ा फैसला लिया है। एलए में तबाही से टूटीं मेघन ने अपनी अपकमिंग सीरीज विद लव मेघन (With Love Meghan) की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। इस एपिसोड वाली सीरीज में मेघन कुकिंग और मेजबानी को लेकर कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताती हुई नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- Los Angeles Wildfires: लॉस एंजेलिस में आग के तांडव से सहमीं Preity Zinta, कहा- 'अगर हवा शांत नहीं हुई तो...'

    Meghan Markle

    सीरीज को मिली नई रिलीज डेट

    रविवार को मेघन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए यह अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा, "मैं नेटफ्लिक्स में अपने पार्टनर्स की आभारी हूं कि उन्होंने लॉन्च को पोस्टपोन करने में मेरा साथ दिया, क्योंकि हम अपने होम स्टेट कैलिफोर्निया में जंगल की आग से प्रभावित लोगों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" पहले विद लव मेघन 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 4 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Meghan, Duchess of Sussex (@meghan)

    पीड़ितों की मदद कर रहीं मेघन

    मेघन मार्कल अमेरिकी मूल की अभिनेत्री हैं। उनका जन्म भी लॉस एंजेलिस में हुआ और शो विद लव मेघन की शूटिंग भी अमेरिका में ही हुई है। अपने होम स्टेट में हो रही इस तबाही से उनका दिल सहम गया है। वह अपने पति प्रिंस हैरी के साथ मिलकर पीड़ितों की मदद के लिए हर कोशिश कर रही हैं। पिछले हफ्ते उन्हें पासाडेना में सर्वाइवर्स को हौसला देते हुए देखा गया था। कहा जा रहा है कि दोनों पीड़ितों के लिए शेल्टर का इंतजाम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- LA Wildfire से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड सेलेब्स, फूड ट्रक के जरिए बांटा जा रहा खाना