Los Angeles की आग में जलकर खाक हुआ Masaba Gupta की ननद का घर, पति सत्यदीप ने शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीरें
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इस आग के कारण कई लोगों की जान चली गई है और बड़ी संख्या में घर जलकर राख हो गए हैं। फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि उनकी ननद का घर भी इस आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से आम जनता का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन सितारों की लंबी लिस्ट है, जिनका सालों पुराना आशियाना आग ने तबाह कर दिया है। बॉलीवुड सितारों के परिचित और परिवार के सदस्यों को अपना घर खाली करना पड़ है और कुछ का घर आग में जलकर राख हो गया है। इस बीच डिजाइनर मसाबा गुप्ता की पोस्ट ने भी फैंस को दुखी कर दिया है। उन्होंने बताया कि आग के कारण उनकी ननद बेघर हो गई हैं।
मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उनके पति सत्यदीप मिश्रा की बहन का लॉस एंजेलिस में घर जल गया है। राहत की बात यह है कि उनकी फैमिली पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन आलिशान घर को खोने का दुख कम नहीं होता है। मसाबा ने इंस्टा स्टोरी पर लोगों से अपनी ननद के परिवार के लिए मदद भी मांगी है।
Photo Credit- Instagram
मसाबा ने ननद की फैमिली के लिए मांगी मदद
पहले बता दें कि मसाबा एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं और उन्होंने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से साल 2023 में शादी की थी। मसाबा ने अपने पति की बहन के घर के जलने की जानकारी देते हुए लिखा, 'मेरी ननद और उनके परिवार ने भी अन्य लोगों की तरह आग में अपना घर खो दिया है।'
ये भी पढ़ें- Los Angeles Wildfires: लॉस एंजेलिस में आग के तांडव से सहमीं Preity Zinta, कहा- 'अगर हवा शांत नहीं हुई तो...'
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मेरी 16 साल की भतीजी ने अपनी जिंदगी को एक बार फिर से बनाने के लिए फंड रेज किया है। अगर आप दान करने में सक्षम हैं तो यह काफी बड़ी मदद साबित हो सकती है। अगर आप दान नहीं कर सकते हैं, तो प्रार्थना जरूर करें।'
Photo Credit- Instagram
सत्यदीप मिश्रा ने दिखाया दिल दहलाने वाला मंजर
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के पति सत्यदीप मिश्रा ने बहन के घर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आग के बाद जो कुछ बचा है वो यही है।' इसके अलावा उन्होंने भावुक होकर स्टोरी के जरिए कहा, रातों-रात अपना घर और सामान खोना बिल्कुल अकल्पनीय है। मेरी बहन का घर भी उन कई घरों में से एक था, जो आग के कारण जल गए। मेरी बहन की बेटी ने एक फंड पेज बनाया है। कृपया आप उनके परिवार की मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।