Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles Wildfires: लॉस एंजेलिस में आग के तांडव से सहमीं Preity Zinta, कहा- 'अगर हवा शांत नहीं हुई तो...'

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 12:59 PM (IST)

    लॉस एंजेलिस (Los Angeles Wildfire) इस वक्त आग की लपटों से घिरा हुआ है। जंगल में लगी आग पूरे शहर में तेजी से फैल गई और लाख कोशिश के बावजूद कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। हाल ही में प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस में लगी आग पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह अभी सेफ हैं।

    Hero Image
    लॉस एंजेलिस में लगी आग पर बोलीं प्रीति जिंटा । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस का आसमान आग के धुएं से काला हो गया है। आसमान से राख बरस रही है और वहां रहने वालों का दिल दहल सा गया है। जंगलों में लगी आग ने पूरे शहर को चपेट में ले लिया, जिसने सिर्फ आम नहीं बल्कि सितारों के घर भी उजाड़ दिए। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी लॉस एंजेलिस में रहते हैं जिनमें से एक डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ और दो बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं। शहर में लगी आग ने उन्हें अंदर से सहमा दिया है। उन्हें कभी नहीं लगा था कि उन्हें कभी ऐसा कुछ भी देखना पड़ेगा। हाल ही में, उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस तबाही के बारे में अपना दर्द बयां किया है।

    आग से प्रीति जिंटा हुईं परेशान

    प्रीति जिंटा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब LA में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी, दोस्तों और परिवारों को या तो घर खाली करना पड़ेगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख गिरेगी और इस बात को लेकर डर और अनिश्चितता रहेगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा और हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी होंगे।"

    यह भी पढ़ें- LA Wildfire से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड सेलेब्स, फूड ट्रक के जरिए बांटा जा रहा खाना

    Preity Zinta - Instagram

    विदेश में सुरक्षित हैं प्रीति जिंटा

    प्रीति जिंटा ने आगे कहा, "मैं अपने आस-पास की तबाही देखकर दुखी हूं और भगवान की आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इन आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। उम्मीद है कि हवा जल्दी ही शांत हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा। अग्निशमन विभाग, अग्निशमन कर्मियों और जान-माल को बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें।"

    प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सालों बाद लाहौर 1947 से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। वह फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Los Angeles Wildfire: आग की चपेट में खाक हुए हॉलीवुड स्टार्स के घर, जान बचाने के लिए छोड़ना पड़ा आशियाना