LA Wildfire से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड सेलेब्स, फूड ट्रक के जरिए बांटा जा रहा खाना
लॉस एंजिल्स के 6 जंगलों में लगी आग ने तबाही मचा रखी है। इस आग की चपेट में कई मशहूर हस्तियों के घर भी आए और कई प्रापर्टीज को भी नुकसान पहुंचा है। इस आग ने कुछ ही घंटों में 900 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस विपदा के दौर में कई सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आगे हर घंटे विकराल रूप लेती जा रही है। तेज चल रही हवाओं की वजह से आगे पर काबू पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। इस आग की वजह से तीन दिनों के अंदर करीब 28 हजार एकड़ का इलाका इसकी चपेट में आ चुका है।
किन बॉलीवुड हस्तियों के घर जल गए?
इस आग में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं। इन लोगों में स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन और एशटन कुचर समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं। वहीं करीब 50 हाजर लोगों को तत्काल घर खाली करने के लिए कहा गया। अब इस आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद करने के लिए जेनिफर गार्नर, पेरिस हिल्टन और अन्य मशहूर हस्तियां सामने आए हैं और डोनेशन आदि के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: आग की चपेट में खाक हुए हॉलीवुड स्टार्स के घर, जान बचाने के लिए छोड़ना पड़ा आशियाना
कैसे की जा रही प्रभावित लोगों की मदद
जानी मानी अभिनेत्री जेनिफर गार्नर एक पुरस्कार विजेता शेफ जोस एन्ड्रेस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। दोनों मिलकर एक फूड रिलीफ नॉन प्राफिट किचन के लिए काम करते हैं। आपको बता दें कि लॉस एंजिल्स काउंटी के आसपास शेफ के पॉप-अप लगातार इन इलाकों में खाना सप्लाई करके लोगों की मदद कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब 13 गोइंग ऑन 30 फेम एक्ट्रेस ने एन्ड्रेस के साथ इस तरह का कोई काम किया हो। इससे पहले दोनों ने सेव द चिल्ड्रन जैसे कई अन्य काम के जरिए लोगों की सहायता की है।
इस अलावा डेडलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर कई रेस्टोरेंट और फूड ट्रक पार्टनर्स के साथ मिलकर वॉलेंटियर के तौर पर भी काम कर रही हैं।
पेरिस हिल्टन क्या कर रहीं काम?
मीडिया पर्सनालिटी पेरिस हिल्टन के बारे में बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने 11:11 मीडिया इम्पैक्ट नॉन प्राफिट संस्था के माध्यम से एक इमरजेंस फंड की घोषणा की है। बता दें कि पेरिस का खुद का मैलिबू बीच इस आग की चपेट में आ गया है लेकिन फिर भी वो उन लोगों की मदद करने के लिए आगे आईं जिन्होंने इस विपदा में अपना घर खो दिया है। हिल्टन शॉन पेन के कॉम्यूनिटी रिलीज फंड के साथ मिलकर परिवारों को नकद सेवा प्रदान कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।