बचके रहना रे बाबा! Johnny Depp ने फैंस को किया सतर्क, बताया Online कैसे हो रहा है उनके नाम पर scam
आजकल ऑनलाइन स्कैम बहुत ज्यादा चल रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ है पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन स्टार जॉनी डेप के साथ। हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को आगाह किया कि किन-किन माध्यम का इस्तेमाल करके ऑनलाइन स्कैमर उनके चाहने वालों को ठगने की कोशिश में लगे हुए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन स्कैमिंग के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। खासकर सितारों के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) का गलत इस्तेमाल करके लोग उनके चाहने वालों को ठग रहे हैं। हाल ही में प्राइवेट रिसॉर्ट, क्राय बेबी और फ्रेडी डैड: द फाइनल नाइटमेयर जैसी फिल्मों में नजर आए हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ऑनलाइन स्कैम से सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया और प्वाइंटर्स में बताया कि कैसे-कैसे स्कैमर उनके नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।
इस तरह से जॉनी डेप के फैंस को किया जा रहा है स्कैम
जॉनी डेप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, " हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों, मेरे सामने जो बात आई है वह बहुत ही दुखद है। कुछ ऑनलाइन स्कैमर्स मेरे फैंस और सपोर्ट्स को टारगेट कर रहे हैं। लोगों को ठगने की उनकी रणनीति ये है कि वह मेरे और मेरे टीम मेम्बर्स के नाम पर कई लोग अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया अकाउंट बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Johnny Depp से तलाक के 7 साल बाद फिर प्रेग्नेंट हैं Amber Heard, बिना शादी के बनेंगी मां?
उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, "आज के समय में AI के जरिए कोई भी मेरा चेहरा बना सकता है और मेरी आवाज की नकल कर सकता है। स्कैमर्स बिल्कुल मेरी तरह बोल और दिखते हैं, लेकिन ना तो मैं और न तो मैंने और न ही मेरे किसी टीम मेंबर ने पैसों के लिए कहा है और किसी से उनकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भी नहीं मांगी है। हम इस तरह के स्कैम से निपटने के लिए एक्टिवली काम कर रहे हैं। ऐसा करते समय, मैं अपने चाहने वालों को इस स्कैम से बचाने के लिए अवेयर कर रहा हूं। मैं मुख्य तौर पर आपको ये बता रहा हूं मेरे अकाउंट क्या है।
Photo Credit- Instagram
जॉनी डेप ने बताया कौन-कौन से हैं उनके रियल अकाउंट
फैंस इस तरह के ऑनलाइम स्कैम में फंसकर अपना सबकुछ न गंवा दें, इसके लिए हॉलीवुड स्टार ने अपनी रियल आईडी भी उनके साथ शेयर की। यहां पर देखें जॉनी डेप की रियल आईडी कौन-कौन सी हैं।
- यह पेज @johnnydepp मेरा इकलौता इंस्टाग्राम अकाउंट है।
- मेरा फेसबुक अकाउंट @johnnydepp है।
- मेरा टिकटॉक अकाउंट @johnnydepp है
- मैं एक्स/ट्विटर-स्नैपचैट और डिस्कोर्ड जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हूं।
इन बातों का ख्याल रखने की भी दी सलाह
- मैं पेड मीटिंग, फोन कॉल, क्लब मेंबरशिप और फैन कार्ड के लिए चार्ज नहीं करता हूं। अगर आपको मीटिंग, फोन, मेंबरशिप या फैन कार्ड के लिए अगर किसी भी तरह के फोन आते हैं, तो वह एक स्कैम है।
- मैं किसी भी फैन से डायरेक्टली बात नहीं करता और न ही सोशल मीडिया-इमेल,चैट और टेलीग्राम, व्हाट्सएप के जरिए उन लोगों से जुड़ता हूं।
उन्होंने आगे लिखा, "मैं दोबारा अपने फैंस को ये आगाह करना चाहता हूं कि मैं मेरी टीम, मेरे एजेंट और मेरा परिवार पैसों से रिलेटेड या निजी इन्फॉर्मेशन के लिए किसी से संपर्क नहीं करते।
Photo Credit- Instagram
ये सितारे भी हो चुके हैं शिकार
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ही नहीं, बीते साल कई बॉलीवुड सितारों को भी AI जनरेटेड वीडियो के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा। आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना और काजोल जैसी एक्ट्रेस का डीप फेक वीडियो बीते साल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
इसके अलावा साल 2024 में ऑनलाइन प्रोटेक्शन कंपनी मैकेफी ने एक ‘एनुअल सेलिब्रिटी हैकर हॉट लिस्ट' जारी की थी, जिसमें उन बड़ी पर्सनैलिटी का नाम शामिल था, जिनके नाम का जिक्र करके ऑनलाइन स्कैम करने की कोशिश की गई है। लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर विराट कोहली और दिलजीत दोसांझ शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।