Johnny Depp की जिंदगी में आई नई हसीना, स्पैनिश इन्फ्लुएंसर को डेट कर रहे हॉलीवुड एक्टर!
हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अंबर हर्ड से तलाक और अपनी वकील जोएल रिच के साथ कथित तौर पर रिश्ते में रहे एक्टर अब एक स्पैनिश इन्फ्लुएंसर को डेट कर रहे हैं। अफवाहों को हवा तब मिली जब इन्फ्लुएंसर ने एक्टर की स्टोरी लगाते हुए उन्हें विश किया। आइए बताते हैं उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉनी डेप को पूरी दुनिया एक ऐसे कलाकार के तौर पर जानती है जो स्क्रीन पर आते ही सबको अपना दीवाना बना लेता है। जॉनी पिछले कुछ सालों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। अंबर हर्ड से तलाक के दौरान खबरें आई थीं कि एक्टर एडवोकेट जोएल रिच के साथ रिलेशनशिप में आए थे।
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों एक दूसरे को लेकर खासा सीरियस नहीं थे। अब 'पायरेट्स ऑफ कैरेबियन' स्टार एक बार फिर गॉसिप गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं। जिसकी वजह स्पेनिश इन्फ्लुएंसर जेस बोर्डिउ हैं।
दोनों को साथ में किया गया स्पॉट
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ महीने पहले स्पेनिश इन्फ्लुएंसर जेस बोर्डिउ का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था। वीडियो में वो जॉनी डेप को बर्थडे विश कर रही थीं। इसके अलावा वो अक्सर एक्टर से जुड़ी चीजें पोस्ट करती रहती हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। इसके बाद से अफवाह उड़ने लगीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'हैरी पॉटर' फेम Rupert Grint को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, 4 साल पुराने केस पर आया फैसला
कौन है जॉनी डेप की कथित गर्लफ्रेंड?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर की शुरुआत में एक्टर जॉनी डेप एक फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचे थे। उस वक्त जेस बोर्डिउ सेविले में स्पॉट हुई थीं। लेकिन जब एक्टर सैन सेबेस्टियन पहुंचे तो जेस बोर्डिउ को भी वहां देखा गया। जेस बोर्डिउ यूं तो इन्फ्लुएंसर हैं पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में फिल्म-मेकर और फोटोग्राफर भी लिखा हुआ है।
Photo Credit- Instagram
हाल ही में जेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस वक्त लंदन में हैं जहां इन दिनो जॉनी डेप भी मौजूद हैं। खास बात ये भी है कि दोनों एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जेस बोर्डिउ ने जिस ब्रांड से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है, जॉनी डेप उसी का फेस हैं।
दोनों की तरफ से नहीं आया कोई बयान
फिलहाल डेटिंग रूमर्स पर दोनो में से किसी की रिएक्शन सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले एक्टर का नाम लंदन की एडवोकेट जोएल रिच के साथ रिश्ते में जुड़ा था। दोनों एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के साथ 2022 की अदालती लड़ाई के दौरान करीब आए थे। एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के साथ एक हाई-प्रोफाइल तलाक और झगड़े के बाद अब डेप अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सीरियस हो रहे हैं और फिल्मों पर काम करना शुरू कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।