'हैरी पॉटर' फेम Rupert Grint को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, 4 साल पुराने केस पर आया फैसला
हॉलीवुड की फेमस सीरीज हैरी पॉटर का हिस्सा रहे रुपर्ट ग्रिंट (Rupert Grint) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कई साल एक लीगल केस में फंसे एक्टर अपना केस हार गए हैं। कोर्ट ने अभिनेता को 18 करोंड़ रुपए का टैक्स पे करने का आदेश दिया है। केस साल 2019 का जिसे हारने के बाद उन्हें कंपनी को ये पैसे देने होंगे। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rupert Grint loses legal battle: हैरी पॉटर सीरीज में अपने किरदार से दुनियाभर में फेमस होने वाले रुपर्ट ग्रिंट कई सालों से कोर्ट में एक लीगल लड़ाई लड़ रहे थे जो टैक्स से जुड़ी हुई थी। अब कई सालों के सबूतों और गवाहों के बाद कोर्ट ने फैसला लिया है कि एक्टर को बीबीसी के अनुसार, 1.8 मिलियन पाउंड (18.34 करोड़ रुपये) का टैक्स पे करना होगा।
ये मामला एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम्स कंपनी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस लीगल बैटल साल 2011-12 के टैक्स ईयर से रिटर्न की जांच करने के बाद एक्टर को पैसे चुकाने का ऑर्डर दिया गया है।
टैक्स पे से जुड़ा है मामला
36 साल के एक्टर के वकील ने अपनी अपील में बताया कि उन्हें एक कंपनी से मिले पैसों का उन्होंने सही इस्तेमाल करते हुए कैपिटल एसेट (पूंजीगत संपत्ति) में लगाए थे। हालांकि आगे रिपोर्ट में कहा गया कि कोर्ट में जज ने ग्रिंट के तर्क को खारिज कर दिया।
Photo Credit- Instagram
बता दें, ग्रिंट को एक कंपनी से 4.5 मिलियन पाउंड मिले थे। ये कंपनी एक्टर के बिजनेस मामले से लेकर हर तरह के रिकॉर्ड रखने का काम करती है।
ये भी पढ़ें- ED Sheeran India Tour: फिर भारत लौटने के लिए बेकरार हुए एड शीरन, 2025 में इन 6 शहरों में होंगे कॉन्सर्ट
कोर्ट के अनुसार एक्टर की तरफ से हुई गड़बड़
लेकिन HMRC का तर्क है कि पैसे को टैक्स के साथ डिवाइड करना चाहिए था और जांच के बाद ग्रिंट को बताया गया कि उन्हें टैक्स के रूप में अतिरिक्त 1,801,060 पाउंड का भुगतान करना होगा। स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर 2022 में लंदन में फर्स्ट-टियर ट्रिब्यूनल की एक सुनवाई के दौरान एक्टर के वकील ने HMRC के फैसले के खिलाफ अपील की थी। उनका कहना था कि टैक्स फिक्स्ड अमाउंट के साथ पे किया गया है।
हैरी पॉटर फेम डेम मैगी स्मिथ का निधन
हैरी पॉटर सीरीज ने बच्चों के बचपन को यादगार बनाने का काम किया है। शो का लोकप्रियता आज भी बरकरार है। हाल ही में शो में प्रोफेसर मैकगोनागल का किरदार निभाने वाली डेम मैगी स्मिद का निधन हुआ था। दिवंगत अभिनेत्री ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस अपने समय की लेजेंड रही हैं। इस शो में उनके किरदार को बच्चे काफी पसंद किया करते थे। बल्कि एक्ट्रेस के किरदार और रुपर्ट के किरदार के बीच नोक-झोंक देखने का मजा भी खास हुआ करता था।
ये भी पढ़ें- Moana 2 Public Review: फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई फिल्म, दर्शकों ने दिया मिला-जुला रिस्पॉन्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।