Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Sheeran India Tour: फिर भारत लौटने के लिए बेकरार हुए एड शीरन, 2025 में इन 6 शहरों में होंगे कॉन्सर्ट

    पॉप स्टार एड शीरन (ED Sheeran) एक बार फिर भारत दौरे पर आने वाले हैं। दुनियाभर में वह कॉन्सर्ट्स के जरिए अपनी आवाज का जलवा बिखेरते हैं। अब ब्रिटिश सिंगर और म्यूजिशियन साल 2025 में भारत के 6 शहरों में अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट्स करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि शो किस शहर में होंगे और टिकट की बिक्री कब से शुरू होने वाली है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 29 Nov 2024 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    पॉप स्टार एड शीरन करेंगे भारत में दौरा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश म्यूजिशियन और पॉप स्टार एड शीरन दुनियाभर में म्यूजिक टूर को लेकर चर्चा में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 48.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। भारत में भी वह पहले कॉन्सर्ट के लिए आ चुके हैं। हर देश में वह अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए मशहूर हैं। अब इंडियन फैंस को गुड न्यूज शेयर करते हुए एड शीरन ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड शरीन का नाम उन पॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जो अपनी कला के बलबूते लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। भारत में भी पॉप स्टार अपना एक बड़ा इवेंट करने वाले हैं। आइए उनके इस कॉन्सर्ट से जुड़ी तमाम डिटेल्स जान लेते हैं।

    2025 में टूर के लिए भारत आएंगे एड शीरन

    ब्रिटिश म्यूजिशियन एड शीरन साल 2025 में भारत टूर के लिए आएंगे। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने इंडिया कॉन्सर्ट की घोषणा की है। उनके इस अपकमिंग कॉन्सर्ट की सूचना पहले भी आई थीं, लेकिन अब पॉप स्टार ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। सिंगर के भारत दौरे को लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। यह उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन को देखकर समझा जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- पॉपुलर सिंगर Ed Sheeran के पास साल 2015 से नहीं है कोई फोन, बताई ये खास वजह

    Photo Credit- Instagram

    इन 6 शहरों में होंगे म्यूजिक इवेंट

    साल 2025 की शुरुआत में होने वाले जाने-माने गायक एड शीरन के भारत दौरे में 6 अलग-अलग शहरों को शामिल किया गया है। जिन 6 शहरों में शीरन प्रस्तुति देंगे, उनमें दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, शिलांग और चेन्नई शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

    इस शहर से होगी भारत टूर की शुरुआत

    एड शीरन के इंडिया टूर की शुरुआत पुणे शहर से होगी। जहां उनका पहला शो 30 जनवरी को होगा। इसके बाद वह 2 फरवरी को हैदराबाद में म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। इसके बाद, 5 फरवरी को चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में उनका कार्यक्रम होगा। इस इवेंट के बाद वह 8 फरवरी को शीरन बेंगलुरु में अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे।

    भारत के इस शहर में करेंगे टूर का आखिरी कॉन्सर्ट

    पॉपुलर पॉप स्टार एड शीरन 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाले हैं। उनका आखिरी कॉनर्स्ट थोड़ा खास होगा, क्योंकि वह भारत की राजधानी दिल्ली में 15 फरवरी को अपना समापन कॉन्सर्ट करेंगे। बता दें कि शीरन के इवेंट की टिकटें 11 दिसंबर में मिलनी शुरू हो जाएंगी।

    ये भी पढ़ें- Kapil Sharma के शो में पहुंचे हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran, विदेशी बाबू ने बर्फी और पनीर पकोड़ा पर बनाया गाना