Moana 2 Public Review: फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई फिल्म, दर्शकों ने दिया मिला-जुला रिस्पॉन्स
डिज्नी की फिल्म मोआना का पहला पार्ट 2016 में आया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब सिनेमाघरों में मोआना का दूसरा पार्ट (Moana 2) रिलीज हो चुका है। फैंस ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी प्रतिक्रिया शेयर करनी भी शुरू कर दी है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म के सीक्वल (Moana 2 Public Review) को लेकर दर्शकों की क्या राय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वाल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो की मोआना 2 को सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज किया गया। फिल्म देखने वाले दर्शकों ने इसे लेकर प्रतिक्रिया शेयर करनी भी शुरू कर दी है। 2016 में इसका पहला पार्ट मोआना आया। जिसकी सफलता को देखने के बाद करीब 8 साल बाद इसके दूसरे सीक्वल को लाया गया है। फैंस के शुरुआती रिस्पॉन्स से ही पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म का दूसरा पार्ट इतना ज्यादा पसंद नहीं आया है।
डिज्नी स्टूडियो की मोआना 2 को दर्शकों की ओर से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ी संख्या में लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की आलोचना करने वालों की तादाद भी कम नहीं है। आइए दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
प्रशंसक कर रहे हैं फिल्म की तारीफ
मोआना 2 की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘डिज्नी स्टूडियो की एनीमेशन फिल्म को देखने गया, क्योंकि इसने मेरे अंदर के बच्चे को फिर से जिंदा कर दिया है।’ हालांकि, एक यूजर ने यह भी लिखा ‘मोआना 2 इतनी बोरिंग थी कि मैं फिल्म देखते समय करीब 10 बार सो गया। 2016 में आई फिल्म मोआना के एक प्रशंसक ने कहा, फिल्म ठीक-ठाक थी, लेकिन यह अपने पहले पार्ट से आगे बढ़ने में सफल नहीं हुई।
Photo Credit- Imdb
ये भी पढ़ें- Mufasa The Lion King छिपी है Shah Rukh khan की कहानी, खुद किंग खान ने सुनाई विरासत में मिली तनहाइयों की कहानी
एक अन्य फिल्म देखने वाले यूजर ने लिखा कि अभी-अभी फिल्म खत्म की, लेकिन मेरे लिए इसका पहला पार्ट ज्यादा बेहतर था। मोआना 2 को लेकर एक यूजर ने उत्साहित नहीं होते हुए लिखा, यह एक अच्छी फिल्म है, जो एक बेहतरीन शो बन सकती थी। एक्स पर एक यूजर ने लिख दिया कि मोआना 2 पहले जितनी नई तो नहीं है, लेकिन इसे फिर भी अच्छा या ठीक-ठाक कहा जा सकता है।
Photo Credit- Imdb
मोआना 2 फिल्म की स्टारकास्ट
मोआना 2 को लिखने की जिम्मेदारी जेरेड बुश और डाना लेडॉक्स मिलर ने मिलकर निभाई है। इसका निर्माण वाल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो ने किया है। किसी भी फिल्म में डायरेक्टर की जिम्मेदारी को भी अहम माना जाता है। मोआना के दूसरे पार्ट को डेविड डेरिक जूनियर, जेसन हैंड और डाना लेडॉक्स ने मिलकर डायरेक्ट किया है। फिल्म की कास्ट में ड्वेन जॉनसन, रोज मैटाफियो, हुआलालाई चंग, अवहिमाई फ्रेजर और जेराल्ड रामसे जैसे कलाकार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।