Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Johnny Depp से तलाक के 7 साल बाद फिर प्रेग्नेंट हैं Amber Heard, बिना शादी के बनेंगी मां?

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:05 PM (IST)

    साल 2021 के बाद से एंबर हर्ड (Amber Heard) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उनकी तीन साल की बेटी हैजिसका जन्म सरोगेसी से हुआ है। पिछले काफी समय से जॉनी डेप के साथ उनका तलाक का मामला चल रहा था। एंबर ने जॉनी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस लंबे समय से स्पेन में रह रही थीं।

    Hero Image
    एंबर हर्ड दोबारा बनने वाली हैं मां (Photo : Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जॉनी डेप (Johnny Depp) से तलाक के बाद एम्बर हर्ड (Amber Heard) लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस अभी अपनी प्रेग्नेंसी के पहले फेज में हैं। एम्बर इससे पहले साल 2021 में मां बनी थीं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम Oonagh Paige है। उनके पहले बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोबारा प्रेग्नेंट हैं एंबर हर्ड

    रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अपने और बेटी के लिए बहुत खुश हैं जोकि बहुत जल्द बिग सिस्टर बनने वाली हैं। जॉनी डेप से तलाक के बाद वो स्पेन में अपने पहले बच्चे के साथ रह रही हैं। एम्बर हर्ड के रिप्रेजेंटेटिव ने पीपल मैगजीन से बातचीत में कहा,'प्रेग्नेंसी की बस शुरुआत है। इसलिए हम अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं। एंबर अपने और पहले बच्चे के लिए खुश हैं।'

    यह भी पढ़ें: Johnny Depp के साथ विवादित कोर्ट केस हारने के बाद एंबर हर्ड ने छोड़ा हॉलीवुड? स्पेन जाने की खबर पर तोड़ी चुप्पी

    तीन साल पहले हुआ था बेटी का जन्म

    जॉनी डेप से तलाक के बाद जुलाई 2021 में एंबर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के आने की खुशी शेयर की थी। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपने बेबी को गले लगाती हुई नजर आ रही थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एंबर ने लिखा,'चार साल पहले मैंने फैसला किया कि मैं एक बच्चा चाहती हूं। मैं इसे अपनी शर्तों पर करना चाहती थी। अब मैं समझती हूं कि महिलाओं के लिए इस तरह से अपने भाग्य के सबसे बुनियादी हिस्सों में से एक के बारे में सोचा कितना क्रांतिकारी है। मैं ये सोच रही हूं कि पता नहीं हम कब उस प्वाइंट पर पहुंचेंगे जब शादी करना भी जरूरी नहीं होगा।'

    एक ही साल में हुआ दोनों का तलाक

    एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप से तलाक के लिए अर्जी 23 मई, 2016 को दाखिल की थी। इस अर्जी में एम्बर ने डेप पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। हर्ड ने कहा था कि डेप ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था। साल 2017 में दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके बाद डेप ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ पांच करोड़ डॉलर का सार्वजनिक मानहानि का मुकदमा किया। दोनों के बीच लंबी कानूनी लड़ाई चली और एंबर ये केस हार गईं।

    यह भी पढ़ें: 'क्या बवाल बना दिया...' Pushpa 2 की आंधी में उड़े सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास

    comedy show banner
    comedy show banner