Los Angeles Wildfire: आग की चपेट में खाक हुए हॉलीवुड स्टार्स के घर, जान बचाने के लिए छोड़ना पड़ा आशियाना
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग (Los Angeles Wildfire) ने हॉलीवुड सितारों (Hollywood Stars) को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। बड़ी संख्या में ऐसे सितारे हैं जिनके घर आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए हैं। आशियाना खोने वाले सितारों की लिस्ट में यूजीन लैवी से लेकर बिली क्रिस्टल तक कई नाम शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, आग के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू भी किया जा रहा है। हॉलीवुड स्टार्स भी आग की लपटों से घबराए हुए हैं। जंगल में लगी आग से होने वाली तबाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। हॉलीवुड एक्टर्स को अपने घरों को खाली करना पड़ा और कुछ स्टार्स के घर आग की चपेट में आकर राख हो गए।
आग की लपटों से जलकर राख हुआ इन स्टार्स घर
जंगल की भीषण आग ने हॉलीवुड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को थाम दिया है। आग हॉलीवुड के कई सितारों के घर की तरफ आग तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से मशहूर स्टार्स का घर खाली करवाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कई एक्टर्स को आग का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। यूजीन लेवी जैसे कई पॉपुल स्टार्स का घर आग की वजह से नष्ट हो चुका है।
आग के खतरे के कारण कुछ सितारों के घर खाली करवाए जा चुके हैं। इनमें सर एंथनी हॉपकिन्स, टॉम हैंक्स, माइली साइरस, बेन एफ्लेक, स्टीवन स्पीलबर्ग, एडम सैंडलर, जैमी ली कर्टिस, मैंडी मूर और मार्क हैमिल को भी अपने घर खाली करने पड़े हैं।
इन सितारों को घर करना पड़ा खाली
आग के खतरे की वजह से कुछ सितारों का घर खाली करवाया जा चुका है। इसमें सर एंथनी हॉपकिन्स, टॉम हैंक्स, माइली साइरस, बेन एफ्लेक, स्टीवन स्पीलबर्ग, एडम सैंडलर, जैमी ली कर्टिस, मैंडी मूर और मार्क हैमिल को घर खाली करना पड़ा है।
इतना ही नहीं, जस्ट फ्रेंड्स स्टार अन्ना फारिस और स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी जल चुका है। लॉस एंजेलिस के जंगलों की आग की वजह से रियलिटी टीवी की पॉपुलर जोड़ी स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी आग की लपटों की चपेट में आ गया है। जंगल की भीषण आग ने 3 बार के एमी अवॉर्ड (Emmy Award) विजेता जेम्स वुड्स के घर को जलाकर भी राख कर दिया है।
View this post on Instagram
इन सितारों ने दी आग के कारण घर खोने की जानकारी
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से हॉलीवुड सितारों के बीच भी डर का माहौल है। सोशल मीडिया पर स्टार्स अपनी आपबीती शेयर कर रहे हैं। हाल ही में मैंडी मूर, कैरी एल्वेस और पेरिस हिल्टन ने आग से घर जलने की जानकारी दी थी कि आग के कारण उनके घर का नुकसान हो गया है।
Photo Credit- Jagran
बिली क्रिस्टल ने बताई आपबीती
हॉलीवुड एक्टर बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस गोल्डफिंगर का घर भी आग के कारण जलकर राख हो गया। 45 साल पुराने घर को खोने का दुख एक्टर को काफी ज्यादा हुआ है। इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताते हुए एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, 'जेनिस और मैं साल 1979 से अपने इसी घर में रह रहे थे। हमने अपने बच्चों और नाती-नातिनों को यहीं पाला है। हमारे घर का हर इंच प्यार से भरा हुआ था। इस घर से जुड़ी हमारी कुछ खूबसूरत यादें भी हैं, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। बेशक हम दुखी हैं, लेकिन अपने बच्चों और दोस्तों के प्यार से हम इस मुश्किल से जल्द ही बाहर निकल जाएंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।