Los Angeles Wildfires: आग की लपटों में घिरा हॉलीवुड, भीषण आग की वजह से बदली गई ऑस्कर अवॉर्ड्स की नामिनेशन डेट
Oscar 2025 लॉस एंजेलिस में लगी भीषण जंगल की आग से चारों ओर अफरा तफरी मच गई है। शुष्क हवाओं की वजह से इसका रूप और भी भयावह हो गया है। आग और तेज हवाओं का असर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स पर भी देखने को मिला। इस तबाही में दो हजरा घर जल चुके हैं जबकि पांच लोग इसमें जान गंवा चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के 6 जंगलों में लगी आग और भी भीषण होती जा रही है। इसने अब आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और 1100 से ज्यादा बिल्डिंग जलकर खाक हो गई हैं।
कई फिल्मों के प्रीमियर हुए रद्द
आग ने रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है और अब ये हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। इस आग की वजह से अमेरिकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी थम गई है। इसी के साथ कई फिल्में भी रिलीज होने वाली थीं जिनके प्रीमियर को रद्द किया गया है। सिंगर और एक्टर जेनिफर लोपेज की आने वाली फिल्म 'अनस्टॉपेबल' का हॉलीवुड में ग्रैंड प्रीमियर होने वाला था जिसे जंगल में लगी आग लगने के कारण अब रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें', लॉस एंजेलिस के जंगल में भड़की आग, Priyanka Chopra ने शेयर किया वीडियो
आग की वजह से ऑस्कर नॉमिनेशन भी पोस्टपोन हुआ
वहीं इस वजह से 97वें अकादमी पुरस्कारों (Oscar) के नॉमिनेशन की घोषणा, जो पहले 17 जनवरी को होने वाली थी उसे अब दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र में भीषण जंगल की आग की वजह से इसे 19 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वैरायटी के अनुसार, अकादमी ने तारीख में बदलाव के संबंध में बुधवार दोपहर को सीईओ बिल क्रेमर की ओर से इसकी जानकारी देते हुए एक ईमेल भेजा।
बिल क्रेमर ने दी जानकारी
ईमेल में लिखा है, "हम उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं जो साउथ कैलिफोर्निया में विनाशकारी आग से प्रभावित हुए हैं। हमारे कई सदस्य और इंडस्ट्री के लोग लॉस एंजेलिस क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं। हमें आपकी चिंता है इसलिए ये फैसला लिया गया।"
आगे बढ़ाई गई डेट
लगभग 10,000 अकादमी सदस्यों के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू हुई थी और ये 12 जनवरी को समाप्त होने वाली थी। कॉनन ओ'ब्रायन 2025 ऑस्कर समारोह की मेजबानी करेंगे, जो 2 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। इसके अलावा ऑस्कर से पहले होने वाले कई कार्यक्रम, जैसे कि बाफ्टा टी पार्टी, एएफआई अवॉर्ड लंच और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स को भी स्थगित या रद्द कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।