Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Los Angeles: हर मिनट विकराल हो रही आग, सैकड़ों घर स्वाहा; एक लाख लोगों को जगह खाली करने का आदेश... देखें तस्वीरें

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:33 AM (IST)

    कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब शहरों तक भी पहुंच चुकी है। इस आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1000 से ज्यादा बिल्डिंग जलकर राख हो गई हैं। आग लॉस एंजेलिस से होते हुए हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। हॉलीवुड एक्टर समेत हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे हैं।

    Hero Image
    Los Angeles Fire News: 1000 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भयानक रूप ले चुकी है। यह आग फैलकर लॉस एंजेलिस और अब हॉलीवुड हिल्स तक जा पहुंची है। इसके कारण लगभग एक लाख लोग घर छोड़ने पर विवश हो गए हैं। वहीं अब तक 5 लोगों की मौत भी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में आग से तबाही

    (फोटो: रॉयटर्स)

    लॉस एंजेलिस इलाके में लगी आग के कारण अधिकारियों ने लाखों लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने को कहा है। चारों ओर धुएं और धूल का गुबार देखा जा रहा है।

    अमेरिका में लगी आग

    (फोटो: रॉयटर्स)

    एक्टर स्टीव गुटेनबर्ग ने कैलिफोर्निया में लगी आग को बेहद बुरा बताया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि अब तक की जिंदगी में मैंने इससे बुरा कुछ नहीं देखा।

    अमेरिका में आग का तांडव

    (फोटो: रॉयटर्स)

    पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट में फैली आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर को तैनात कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर से पानी की बौछार की जा रही है। पैलिसेड्स में 15 हजार एकड़, ईटन में 10 हजार एकड़ और हर्स्ट में 500 एकड़ से ज्यादा का इलाका जलकर खाक हो गया।

    यह भी पढ़ें: 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें', लॉस एंजेलिस के जंगल में भड़की आग, Priyanka Chopra ने शेयर किया वीडियो

    अमेरिका के जंगलों में आग

    (फोटो: रॉयटर्स)

    हजारों अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। लॉस एंजेलिस के अग्निशमन अधिकारी क्रिस्टन क्रोले ने कहा कि हम अभी खतरे से कतई बाहर नहीं हैं।

    अमेरिका में आग

    (फोटो: रॉयटर्स)

    लोग अपने वाहन सड़कों पर ही छोड़कर भागने लगे। इमरजेंसी सेवाओं के लिए बुलडोजर से इन वाहनों को बताया गया। गेटी विला के मैदान पर कुछ पेड़ और वनस्पति जल गए थे, लेकिन स्टाफ व संग्रहालय संग्रह सुरक्षित थे, क्योंकि आसपास की झाडि़यों को काट दिया गया था।

    यूएम में आग

    (फोटो: रॉयटर्स)

    सबसे पहले आग 7 जनवरी को लगी थी। तेज हवाओं के कारण यह फैलती गई। कई स्क्वायर किलोमीटर का इलाका जलकर राख हो गया है। आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।

    अमेरिका में आग से तबाही

    (फोटो: रॉयटर्स)

    स्थिति इस कदर विकट थी कि उससे निपटने के लिए लास एंजेलिस अग्निशमन विभाग को अपने उन कर्मियों से भी मदद की अपील करनी पड़ी, जो ड्यूटी पर नहीं थे। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी इटली की यात्रा रद करनी पड़ी।

    अमेरिका में आग से तबाही

    (फोटो: रॉयटर्स)

    गवर्नर गेविन न्यूजाम ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि कई घर जल गए हैं। उन्होंने वहां आपातकाल की घोषणा कर दी।

    यह भी पढ़ें: लॉस एंजिलिस के जंगलों में भीषण आग, हॉलीवुड की कई हस्तियों के बंगले जलकर खाक; गवर्नर ने लगाया आपातकाल