Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार की रिलीज लिस्ट देख हो जाएगा दिल खुश, OTT से थिएटर्स तक ये हैं इस हफ्ते के Binge Watch

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    Friday OTT Theater Releases फ्राइडे का धमाका लेकर एक बार फिर से हम आपके सामने हाजिर हैं। इस हफ्ते शुक्रवार को कई ऐसी बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं जिसके इंतजार में न जाने फैंस कब से पलकें बिछाए बैठे थे तो देर क्यों करनी चलिए फटाफट से देख लेते हैं इस हफ्ते की रिलीज लिस्ट

    Hero Image
    फ्राइडे थिएटर्स एंड OTT रिलीज/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: शुक्रवार का दिन एक्टर से लेकर फिल्ममेकर्स तक के लिए बेहद इम्पोर्टेंट होता है, क्योंकि इस दिन कई बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और थिएटर्स में हर हफ्ते रिलीज होती हैं।

    सितंबर का तीसरा शुक्रवार तो दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते जो फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, उसमें कॉमेडी से लेकर सस्पेंस और क्राइम हर फ्लेवर ऑडियंस को मिलने वाला है। तो चलिए बिना देरी के देख लेते हैं इस शुक्रवार OTT और थिएटर में आने वाली फिल्मों-सीरीज की पूरी लिस्ट:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)

    19 सितंबर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार-अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 है। इस फिल्म में डबल ट्रबल होगा, क्योंकि इस बार अरशद-अक्षय मिलकर जज त्रिपाठी (Saurabh Shukla) की नाक में दम करेंगे। ये फिल्म थिएटर में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को ओटीटी-थिएटर में आएगी बाढ़, 10 सीरीज-फिल्मों के साथ वीकेंड होगा शानदार, देखें लिस्ट:

    द ट्रायल सीजन 2 (The Trial Season 2)

    काजोल एक बार फिर से लीगल कोर्टरूम ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल सीजन-2' में नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वह इस सीजन में अपने पति की हरकतों की वजह से कानूनी रूप से कई और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। राजीव पॉलिटिक्स में वापसी करना चाहता है, जिसके लिए वह अपनी पत्नी नोयोनिका से मदद मांगता है। अब नोयोनिका उसकी मदद करेगी या नहीं, इसके लिए तो आपको ये सीरीज 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार ( Jio Hotstar) पर देखनी होगी।

    हाउसमेट्स (House Mates)

    हाउसमेट्स एक तमिल हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शन, काली वेंकट, विनोधिनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 1 अगस्त 2025 में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी नए नवेले शादीशुदा कपल कार्तिक और अनु की है, जो अपने सपनों के घर में शिफ्ट होते हैं, लेकिन उनकी खुशी तब डर में बदल जाती है, जब उनके सामने अजीबो-गरीब चीजें होती हैं। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

    शी सैड मे बी (She Said May Be)

    जर्मन रॉम-कॉम फिल्म की कहानी एक यंग वुमन मावी की है, जिसकी नॉर्मल सी लाइफ में उथल-पुथल तब मचती है, जब उसे ये पता चलता है कि वह तुर्किये के एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती है। अब अपने प्यार और नए परिवार की जिम्मेदारी के बीच वह कैसे अपनी लाइफ को बैलेंस करेगी, कहानी इस बारे में है। इस कॉमेडी मूवी को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

    स्वाइप्ड (Swiped)

    इस बायोग्राफिकल फिल्म की कहानी अमेरिकन एंटरप्रेन्योर व्हिटनी वोल्फ हेर्ड की है, जो बंबल का फॉदर है और टिंडर का को-फाउंडर है। उन्होंने अलग-अलग डेटिंग एप लॉन्च करके मेल डोमिनेटिंग टेक इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं।

    पुलिस-पुलिस (Police-Police)

    इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज की कहानी इंस्पेक्टर अर्जुन की है, जो एक चालाक अपराधी रवि को अपनी टीम में सीक्रेटली शामिल कर लेटा है। वह उससे मिलने वाली जानकारी से बड़े से बड़े क्राइम केस को सुलझा लेटा है। इस सीरीज में सेंथिल कुमार, जयसीलन थंगवेल और शबाना शाहजहां मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को भी आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    टू मैन (Two Men)

    ये एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है, जिसमें निषाद, डॉनी डार्विन, इरशाद अली ने मुख्य भूमिका निभाई है। टू मैन 2 ऐसे अलग लोगों की कहानी है, जिनकी जिंदगी के अलग-अलग मकसद हैं। फिल्म की पूरी कहानी 24 घंटे के समय में गढ़ी गई है। ये फिल्म आप मनोरमामैक्स (ManoramaMax) पर देख सकते हैं।

    अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी (Ajey: The Untold Story of a Yogi)

    अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी भी रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है।

    मूवी का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है। फिल्म की कहानी शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से इंस्पायर है। मूवी को आप 19 सितंबर को थिएटर में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: पूरे वीकेंड नहीं होगी बोरियत, इस शुक्रवार को OTT और सिनेमाहॉल में आएगा सीरीज-फिल्मों का भूचाल