Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: तैयार हैं ना आप! इस शुक्रवार मनोरंजन होगा कमाल, थिएटर-OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    Friday Ott Theater Release शुक्रवार का दिन दर्शकों के लिए सूना हो ऐसा हो नहीं सकता। हर हफ्ते फ्राइडे को मेकर्स अलग-अलग जोनर की कई सीरीज और फिल्में दर्शकों के लिए ओटीटी और थिएटर में लेकर हाजिर होते हैं। 12 सितंबर को भी दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिलेगा क्योंकि इस शुक्रवार क्या-क्या रिलीज होगा इसकी पूरी लिस्ट आ चुकी है।

    Hero Image
    इस फ्राइडे ओटीटी-थिएटर में रिलीज फिल्मों-सीरीज की लिस्ट/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: सीरीज और फिल्मों को देखने के शौकीन लोगों के लिए शुक्रवार बेहद खास होता है। हर हफ्ते मेकर्स इस दिन ओटीटी से लेकर थिएटर तक में अपनी नई-नई सीरीज और फिल्मों को रिलीज करते हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दूसरा वीक भी फैंस के लिए बिल्कुल भी बोरियत भरा नहीं होने वाला है, क्योंकि 12 सितंबर यानी कि शुक्रवार को कई बड़ी फिल्में और सीरीज OTT पर रिलीज होंगी। सिर्फ ओटीटी ही नहीं, फ्राइडे को 2 बड़ी फिल्में भी थिएटर में आएंगी। तो देर किस बात की है, चलिए फटाफट से देख लेते हैं इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली सीरीज-फिल्मों की पूरी लिस्ट:

    सैयारा (Saiyaara)

    जुलाई में रिलीज फिल्म 'सैयारा' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बॉक्स ऑफिस पर 570.13 करोड़ का ग्लोबली बिजनेस करने वाली ये मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप 12 सितंबर को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: पूरे वीकेंड नहीं होगी बोरियत, इस शुक्रवार को OTT और सिनेमाहॉल में आएगा सीरीज-फिल्मों का भूचाल

    यू एंड एव्रीथिंग एल्स (You and Everything Else)

    कोरियन ड्रामा सीरीज का क्रेज भारत में एक अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है। खास तौर पर GEN-Z कोरियन ड्रामा काफी पसंद करते हैं। नेटफ्लिक्स पर भी एक ऐसी सीरीज आ रही है, जिसका टाइटल 'यू एंड एव्रीथिंग एल्स आ रही है, जिसकी कहानी दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ये कहानी उनकी वीक बॉन्डिंग और उनके बीच बढ़ती टेंशन के बारे में है। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    एक चतुर नार (Ek Chatur Naar)

    बागी 4 के बाद अब थिएटर में धमाल मचाने के लिए दिव्या खोसला कुमार नील नितिन के साथ लौट रही हैं। उनकी डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होगी। ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑफिस में जॉब के लिए खुद को सिंपल लड़की दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन उसके पास बॉस के कुछ ऐसे राज होते हैं, जिससे वह उन्हें ब्लैकमेल करती है। ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    रेम्बो इन लव (Rembo In Love)

    रेम्बो इन लव एक तेलुगु ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे एंटरप्रेन्योर की है, जो बैंककरप्सी से गुजर रहा है और उसे अपना बिजनेस बचाने के लिए तुरंत पैसों की जरुरत है। एक संभावित इन्वेस्टर की वजह से उसे उम्मीद की एक किरण दिखाई देती है, लेकिन उसकी दुनिया तब घूम जाती है, जब उसकी कंपनी में इन्वेस्ट करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड निकलती है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं।

    डू यू वाना पार्टनर (Do You Wanna Partner)

    बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बिग स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी की दुनिया को भी लगातार एक्सप्लोर कर रही हैं। वह जल्द ही फिल्म 'डू यू वाना पार्टनर' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में डायना पेंटी, नकुल मेहता भी मुख्य भूमिका में हैं। कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी दो दोस्तों की है, जो साथ में मिलकर खुद का बीयर ब्रांड चालू करते हैं, लेकिन मेल डोमिनेट बिजनेस में वह अपने कदम कैसे जमाएंगी, फिल्म इस बारे में है, जो 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होगी।

    मेलेडिक्शन्स (Maledictions)

    मेलेडिक्शन्स एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो उत्तरी अर्जेंटीना के गवर्नर की बेटी को किडनैप करने के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी वजह से गवर्नर को अपने पॉलिटिकल करियर और बेटी की सेफ्टी के बीच एक चीज को चुनना पड़ता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

    द रिचुअल्स (The Rituals)

    द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स के बाद अब ओटीटी पर खौफ बढ़ाने के लिए 'द रिचुअल्स' आ रही है। 2025 में रिलीज इस फिल्म की कहानी की दो फादर्स की है, जो आस्था पर सवाल उठने के कारण एक एम्मा नाम की युवा लड़की पर कई बार एक्सोरसिस्म करते हैं। इस फिल्म की कहानी एम्मा श्मिट की वास्तविक घटना से प्रेरित है। इस फिल्म को आप लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर देख सकते हैं।

    लव इन वियतनाम (Love In Vietnam)

    लव इन वियतनाम 2025 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक पंजाबी लड़के और वियतनाम के लड़के पर आधारित है। ये फिल्म तुर्किश नॉवेल मैडोना इन फर कोट पर बेस्ड है। मूवी में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

    द रॉन्ग पेरिस (The Wrong Paris)

    द रॉन्ग पेरिस नेटफ्लिक्स रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो एक महत्वकांक्षी आर्टिस्ट डॉन की है, जो एक डेटिंग रियलिटी शो 'हनी पॉट इन पेरिस' ज्वाइन करती है। उसे उम्मीद होती है कि ये शो पेरिस या फ्रांस में होगा, लेकिन वह खुद को टेक्सास में पाती है। ये फिल्म शुक्रवार को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    रातू रातू क्वींस (Ratu Ratu Queens)

    रातू रातू क्वींस साल 2021 में रिलीज हुए अली एंड रातू रातू क्वींस का सीक्वल है। आगामी सीरीज की कहानी चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें अपना इंडोनेशिया का घर छोड़ने के बाद न्यूयॉर्क में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज को आप 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को लगेगा फिल्मों-सीरीज का मेला, थिएटर्स से लेकर OTT तक पर बड़ी धूम