Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: इस शुक्रवार थिएटर में होगा महासंग्राम और OTT पर आएगा भूचाल, रिलीज होंगी 10 फिल्में- सीरीज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:14 AM (IST)

    Friday OTT Theater Releases सितंबर का पहला हफ्ता मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है क्योंकि इस शुक्रवार को ओटीटी से लेकर थिएटर तक में एंटरटेनमेंट का डबल डोज फैंस को मिलेगा। थिएटर में जहां बागी 4 के साथ द बंगाल फाइल्स टक्कर लेगी तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज सीरीज-फिल्मों की इस हफ्ते की लिस्ट भी काफी दिलचस्प है।

    Hero Image
    फ्राइडे ओटीटी एंड थिएटर रिलीज/ फोटो क्रेडिट- जागरण ग्राफिक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: सिनेप्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही खास होता है, क्योंकि उनके पूरे हफ्ते का इंतजार तभी खत्म होता है। हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर थिएटर तक में कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसी होती हैं, जिनका इंतजार न जाने फैंस कब से कर रहे होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त जहां मनोरंजन के मामले में काफी अच्छा रहा, तो वहीं दूसरी तरफ सितंबर में तो फिल्मों और सीरीज की थिएटर और ओटीटी पर बाढ़ आने वाली है। इस शुक्रवार कौन-कौन सी सीरीज फिल्में होंगी रिलीज, चलिए देखते हैं:

    मालिक (Maalik)

    11 जुलाई को थिएटर में रिलीज के डेढ़ महीने के बाद अब राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'मालिक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म में राजकुमार राव एक बार फिर से हाथ में तमंचा पकड़े गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video)पर रिलीज हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को लगेगा फिल्मों-सीरीज का मेला, थिएटर्स से लेकर OTT तक पर बड़ी धूम

    आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustakhiyaan)

    मालिक के साथ बॉक्स ऑफिस पर 11 जुलाई को विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां ने दस्तक दी थी। हालांकि, थिएटर में दर्शकों ने इस फिल्म को देखने की गुस्ताखी नहीं की। थिएटर रिलीज के डेढ़ महीने बाद अब ये फिल्म भी शुक्रवार को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आंखों की गुस्ताखियां जी5 (ZEE5) पर स्ट्रीम की जाएगी।

    बागी 4 (Baaghi 4)

    ओटीटी पर जहां शुक्रवार को धमाल होगा, तो वहीं थिएटर में अपने एक्शन का कमाल दिखाने के लिए टाइगर श्रॉफ अपनी सबसे सफल फ्रेंचाइजी बागी 4 के साथ थिएटर में धाक जमाने आ रहे हैं। उनकी ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

    इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende)

    मनोज बाजपेयी के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' इस हफ्ते OTT की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। ये फिल्म शुक्रवार यानी कि 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देगी। फिल्म की कहानी बिकिनी किलर चार्ल शोभराज के केस से इंस्पायर है।

    सू फ्रॉम सो (Su From So)

    सू फ्रॉम सो की कहानी एक समुद्र तट के पास मौजूद गांव मर्लुर की है। इस फिल्म में अशोका की कहानी दिखाई गई है, जो खुलकर और बिना चिंता के जीने वाला एक यंग लड़का है। हालांकि, उसकी मासूमियत तब कुचली जाती है, जब उसे एक सुलोचना नाम की भूतनी पोजेस्ट कर लेती है, जिसकी वजह से उसकी लाइफ में और शांति भरे उस गांव में उथल-पुथल मच जाती है। ये फिल्म आप 5 सितंबर को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं।

    घाटी (Ghaati)

    घाटी एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुदी ने किया है। घाटी की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ड्रग सप्लाई के कारण काफी मुश्किल में फंस जाती है। ये फिल्म आप शुक्रवार को प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं।

    लव कॉन रिवेंज (Love Con Revenge)

    नेटफ्लिक्स की साल 2022 में रिलीज हुई फीचर डॉक्यूमेंट्री 'टिंडर स्विंडलर' एक कॉनमैन की कहानी है, जो एक डेटिंग एप का इस्तेमाल महिलाओं को ठगने के लिए करता था और उनके आगे अपनी शानो शौकत दिखाता था। लव कॉन रिवेंज उसी कहानी को आगे बढ़ाती है, 'टिंडर ठग' की शिकार सेसिली फेजेल्होय एक जासूस के साथ मिलकर सभी पीड़ितों का बदला लेती दिखाई देंगी। ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को देख सकते हैं।

    कम्मातम (Kammatam)

    शान थुलासिधरन के निर्देशन में बनी मलयालम क्राइम ड्रामा 'कम्मातम' फाइनेंनशियल स्कैम पर आधारित कहानी है, जिसमें सुदेव नायर मुख्य भूमिका में हैं। जो एक इन्वेस्टिगेटर के रूप में काम कर मामले की तह तक जाते हैं। ये फिल्म आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

    द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

    विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों का विवादों से गहरा नाता रहा है। द कश्मीर फाइल्स से लेकर द वैक्सीन वॉर तक उन्होंने रियल लाइफ कहानी पर कई फिल्में बनाई हैं। अब वह द बंगाल फाइल्स लेकर आ रहे हैं, जो आजादी के दौरान 1946 में कोलकाता में घटित हत्याकांड और नोआखली दंगों पर क्रेंद्रित कहानी है। ये फिल्म 5 सितंबर को बागी 4 के साथ थिएटर में टक्कर लेगी।

    लॉक्ड (Locked)

    लॉक्ड 2025 एक अमेरिकन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एडी नाम का एक चोर विलियम नाम के एक अपराधी द्वारा एक भविष्य की एसयूवी में फंस जाता है। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज फिल्म 4x4 का रीमेक है। ये मूवी आप Lionsgate play पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Friday Release: इस शुक्रवार थिएटर में आएगा भूचाल और OTT पर होगा धमाल, बिल्कुल भी मिस न करें ये Binge Watch

    comedy show banner
    comedy show banner