Baaghi 4 Trailer Reaction: 'ढोलकपुर' में ब्लॉकबस्टर होगी बागी, Tiger Shroff की फिल्म पर दर्शकों का रिएक्शन
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 का ट्रेलर कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया है जिसे अभी तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। एक्शन से भरपूर इस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट की झलक देखने के बाद दर्शकों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ के लिए पिछले कुछ साल प्रोफेशन फ्रंट पर बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं कर पा रही थीं, जो हीरोपंती और बागी ने की थी। तीन सफल फ्रेंचाइजी के बाद कुछ महीनों पहले बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का पोस्टर सामने आया था, जिसमें वह मुंह में हसियां लिए खून से लथपथ बाथटब में बैठे हुए थे।
इस फिल्म के कई पोस्टर्स और टीजर रिलीज के बाद आखिरकार एक्शन से भरपूर इस फिल्म के थिएटर में आने से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें रॉनी बनकर दोबारा लौटे टाइगर श्रॉफ एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं संजय दत्त को दोबारा खलनायक अंदाज में देखकर फैंस काफी खुश हो गए। हालांकि, बागी 4 के 3 मिनट 41 सेकंड के ट्रेलर के देखने के बाद फैंस का कैसा रिएक्शन रहा, चलिए देखते हैं:
फैंस को कैसा लगा बागी 4 का ट्रेलर
बागी 4 का ट्रेलर वैसे तो काफी खून खराबे और एक्शन से भरपूर है, लेकिन जिस तरह से एंग्री यंग मैन के लुक में टाइगर दिखाई दे रहे हैं, फैंस इस फिल्म को उनका कमबैक बता रहे हैं। हालांकि, ये पूरा ट्रेलर जहां कुछ लोगों को बेहद पसंद आया है, तो वहीं कुछ यूजर्स को ये भी लग रहा है कि मेकर्स ने ट्रेलर में ज्यादा फेकमफाकी कर दी है। इस ट्रेलर को फैंस के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer: बागी 4 में संजय दत्त की खलनायिकी ने उड़ाए होश, ट्रेलर देखने से पहले मजबूत कर लें अपना दिल
एक यूजर ने लिखा, "लास्ट का फाइट सीन देखकर बहुत हंसी आ रही है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अब आप लोग समझ गए होंगे कि श्रद्धा कपूर ने ये फिल्म क्यों रिजेक्ट कर दी"। एक अन्य यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि 'ये फिल्म सिर्फ ढोलकपुर (छोटा भीम) की जगह ही ब्लॉकबस्टर होगी।
Photo Credit- Instagram
बागी 4 को बताया 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
एक तरफ जहां कुछ लोगों को ये ट्रेलर बिल्कुल नहीं पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "फाडू ट्रेलर है भाई"। दूसरे यूजर ने लिखा, "टाइगर अपने कमबैक के लिए बिल्कुल तैयार है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर होगी, क्योंकि विलेन संजय दत्त है"।
बागी 4 के निर्देशन की कमान ए.हर्षा ने संभाली है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 सितंबर को द बंगाल फाइल्स, द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स से टक्कर लेगी। मूवी में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के अलावा हरनाज संधू और सोनम बाजवा नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।