Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार को लगेगा फिल्मों-सीरीज का मेला, थिएटर्स से लेकर OTT तक पर बड़ी धूम

    Friday OTT Theater Releases हर हफ्ते शुक्रवार को थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। इस हफ्ते भी सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। तो देर किस बात की है फटाफट से देख लेते हैं 29 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों-सीरीज की पूरी लिस्ट

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    इस शुक्रवार ओटीटी और थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज/फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: सप्ताह का एक दिन शुक्रवार मेकर्स की जहां थोड़ी चिंता बढ़ा देता है, तो वहीं फैंस भी फोन पर नजरें गढ़ाए रहते हैं कि कहीं उनकी किसी फेवरेट सीरीज और फिल्म की घोषणा तो नहीं होने वाली है। ये दिन सिनेप्रेमियों के लिए बेहद ही खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त का महीना अपने आखिरी दिनों में है। इस लास्ट हफ्ते में फैंस बिल्कुल भी निराश नहीं होने वाले हैं, क्योंकि 'परम सुंदरी' के साथ थिएटर खचाखच भरे रहने वाले हैं, तो वहीं 29 को ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आने वाली है। तो देर क्यों करनी है, जल्दी से देख लेते हैं पूरी लिस्ट:

    एटॉमिक: वन हेल ऑफ अ राइड (Atomic: One Hell of a Ride)

    एटॉमिक: वन हेल ऑफ अ राइड ड्रग स्मगलर मैक्स और जेजे की कहानी है, जो मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका के एक खतरनाक यूरेनियम की तस्करी के मिशन में फंस जाते हैं। वह सीआईए, एमआई6 और कैसी इलियट के साथ-साथ अन्य ताकतों के निशाने पर आ जाती है। इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें- Friday Release: इस शुक्रवार थिएटर में आएगा भूचाल और OTT पर होगा धमाल, बिल्कुल भी मिस न करें ये Binge Watch

    Photo Credit- Youtube

    बेटर मैन (Better Man)

    बेटर मैन रॉबी विलियम्स की कहानी ही, जो म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अच्छे के साथ-साथ बुरा समय भी देखता है। वह बॉय बैंड टेक दैट का मुख्य चेहरा बनकर सोलो आर्टिस्ट के रूप में स्टारडम पाने तक का स्ट्रगल इस मूवी में दिखाया गया है। जिसमें उसके पर्सनल स्ट्रगल, फेम, एडिक्शन और पहचान ढूंढने की कहानी को दिखाया जाएगा। जोनो डेविस इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में दिखाई देंगे। 2024 में रिलीज फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। फिल्म को आप लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play)पर 29 अगस्त को देख सकते हैं।

    Photo Credit- Youtube

    सोधा (Shodha)

    सोधा की कहानी एक ऐसे वकील की है, जिसकी पत्नी के गायब होने के बाद उसकी जिंदगी उलझ जाती है। ये एक कन्नड़ साइकोलॉजिकल ड्रामा थ्रिलर सीरीज है, जिसके टोटल छह एपिसोड है। इस सीरीज में पवन कुमार से लेकर, सिरी रविकुमार और अरुण सागर मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज को आप (ZEE5) पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- Youtube

    मेट्रो इन दिनों (Metro...In Dino)

    4 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस एवरेज रही थी। हालांकि, ये रोमांटिक फिल्म अब ओटीटी पर लोगों को पसंद आएगी या एवरेज ही असर छोड़ पाएगी, ये तो फिल्म के 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज के बाद पता चलेगा।

    Photo Credit- instagram

    परम सुंदरी (Param Sundari)

    जुलाई से पोस्टपोन हो रही फिल्म परम सुंदरी को आखिरकार सिंगल थिएटर मिल ही गए। कूली और वॉर 2 के महासंग्राम के बाद अब जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' थिएटर में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ये फिल्म कल थिएटर में आएगी।

    Photo Credit- instagram

    परिणीता(Parineeta)

    विद्या बालन और सैफ अली खान म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'परिणीता' एक बार फिर से थिएटर में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म परम सुंदरी तक पर्दे पर टक्कर लेगी। 10 जून 2005 में रिलीज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय 32.63 करोड़ का बिजनेस किया था।

    Photo Credit- instagram

    सॉन्गस ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise)

    ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ओटीटी पर काफी काम चुकी हैं, अब वह यंगर नूर बेगम बनकर जल्द ही सॉन्गस ऑफ पैराडाइज फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ-साथ आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान भी हैं। ये फिल्म आप प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- instagram

    लव अनटैंगल (Love Untangled)

    कोरियन सीरीज और फिल्मों का दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अब जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) ओरिजिनल एक साउथ कोरियन फिल्म लेकर आ रहा है, जिसका टाइटल लव अनटैंगल है।

    यह फिल्म 1998 में बूसन में घटित घटना पर आधारित है। फिल्म में 19 साल की लड़की पार्क से री की कहानी दिखाई गई है, जो किम यों से अपने प्यार का इजहार करने से पहले अपने कर्ली बालों को फिक्स करती है।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: स्वतंत्रता दिवस पर सजेंगे थिएटर्स OTT पर भी धमाका, शुक्रवार को रिलीज होंगी 10 फिल्में-सीरीज