Dabba Cartel on OTT: ड्रग्स के कारोबार में डूबीं सास-बहू, ओटीटी पर कहां देखें शबाना-ज्योतिका की वेब सीरीज?
Dabba Cartel OTT Release 28 फरवरी को स्मॉल स्क्रीन पर रिलीज हुई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में शबाना आजमी ज्योतिका और गजराज राव अहम भूमिका में हैं। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी सीरीज की कहानी नशा के कारोबार के इर्द-गिर्द घूमता है। अगर आप इस सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो जानिए कि कहां स्ट्रीम हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप यानी ओटीटी पर न सस्पेंस की कमी है और ना ही एंटरटेनमेंट की, आए दिन अलग-अलग जॉनर की सीरीज और मूवीज ओटीटी पर रिलीज होती रहती हैं। हाल ही में, एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है जो आते ही ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी है। यह मच अवेटेड सीरीज है डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) जो लंबे इंतजार के बाद 28 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी नई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसकी रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता थी। अब जब यह सीरीज रिलीज हो गई है तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कहां पर स्ट्रीम हो रही है।
ओटीटी पर कहां देखें डब्बा कार्टेल?
डब्बा कार्टेल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है। यह 28 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। मात्र एक दिन के अंदर ही इसने सभी सीरीज को पीछे करके टॉप ट्रेंडिंग में पहले पायदान पर जगह बना ली है। सात एपिसोड वाली डब्बा कार्टेल सीरीज को आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: मारधाड़ और सस्पेंस से भरपूर होगा फरवरी का आखिरी वीक, ओटीटी पर आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज
View this post on Instagram
डब्बा कार्टेल की स्टार कास्ट
हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकारा शबाना आजमी पहली बार नशे का कारोबार करने वाली किसी महिला का किरदार निभाया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद उन्होंने ओटीटी पर एंट्री की है। शबाना आजमी के अलावा लीड रोल में ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर, निमिशा सजायन, जिशू सेनगुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकार हैं।
क्या है डब्बा कार्टेल की कहानी?
डब्बा कार्टेल में निजी जिंदगी में पैसों की तंगी से जूझने वाली पांच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो पैसे कमाने के लिए खाने के डब्बे के जरिए ड्रग्स का धंधा करती हैं। घर से ड्रग्स का धंधा चलाने वाली महिलाओं का पर्दाफाश होता है या नहीं, इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी। क्रिटिक्स की तरफ से सीरीज को खूब सराहा गया है और शबाना आजमी, ज्योतिका समेत सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस ने अपने किरदारों में जान फूंक दी है। अगर आपने सास बहू और फ्लैमिंगो देखी है तो आपको डब्बा कार्टेल जरूर पसंद आएगी।
यह भी पढ़ें- Dabba Cartel: ड्रग्स स्मलिंग का देशी जुगाड़ Sabana Azmi की 'डब्बा कार्टेल', सामने आया दिलचस्प टीजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।