Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन फिल्में Shalini Pandey की दिली ख्वाहिश, इस वेब सीरीज में नजर आएंगी जुनैद खान की हीरोइन

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 07:42 AM (IST)

    नेटफ्लिक्स फिल्म महाराज में अपनी शानदार अदाकारी की जलवा बिखरने वालीं एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में शालिनी ने जागरण संग खास बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के कई अहम पहलूओं से पर्दा उठाया है। डिब्बा कार्टल (Dabba Cartel) वेब सीरीज एक्ट्रेस ने इस दौरान कई सवालों के मजेदार जवाब भी दिए हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Photo Credit-Instagram)

    प्रियंका सिंह, मुंबई डेस्क। सुपरस्टार आमिर खान के बेटे और एक्टर जुनैद खान की पहली फिल्म महाराज में एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) भी नजर आईं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली महाराज (Maharaj) में सीमित दृश्यों में शालिनी ने दर्शकों को काफी हद तक प्रभावित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी आगामी वेब सीरीज डब्बा कार्टल (Dabba Cartel) है। इसके लेकर जागरण से बातचीत के दौरान रैपिड फायर राउंड में अभिनेत्री कई रोचक सवालों के जवाब दिए हैं। आइए इस लेख में शालिनी संग खास बातचीत पर गौर फरमाते हैं।

    कोई ऐसी जगह, जहां पर जाने का मन है?

  • अंडमान जाना चाहूंगी। मैं अच्छी तैराक हूं। अंडरवाटर तैराकी करना, डाइव करना बेहद पसंद है।

  • इंटरनेट मीडिया की अहमियत कितनी है?

  • मैं इसे पैसा कमाने का माध्यम मानती हूं। इतना सर पर नहीं चढ़ाती हूं।

  • किस फिल्मकार के साथ काम करना चाहती हैं?

  • पहला नाम जोया अख्तर का है। वह बहुत खूबसूरती से पात्रों को प्रस्तुत करती हैं।

  • कभी किसी प्रोजेक्ट से बाहर होना पड़ा?

  • हां, लेकिन दिल से नहीं लगाया। जो मेरे नियंत्रण में नहीं है, उस पर दिमाग, ऊर्जा और समय खर्च नहीं करती। जो चाहिए, उसको पाने के लिए कोशिश करती हूं।

  • ब्रांड को लेकर कितना सजग रहती हैं?

  • बिल्कुल भी नहीं। मुझे जो पसंद आता है, खरीद लेती हूं। दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि कितनी भी महंगी चीज क्यों ना हो, तुम उसे दो रुपये की चीज की तरह ही मानती हो।

  • कोई सीक्रेट स्किल?

  • मुझे डांस और स्पोर्ट्स से प्यार है। डांस तो मैंने महाराज फिल्म में कर लिया है। तैराकी के साथ दौड़, बैडमिंटन और वॉलीबाल में अच्छी हूं। फिजिकल एक्टिविटी में तेज हूं, इसलिए एक्शन फिल्म करना चाहती हूं।

  • बता दें कि ये वही शालिनी पांडे हैं, जो सुपरस्टार रणवीर सिंह की मूवीज जयेशभाई जोरदार से चर्चा में आई थीं।

    ये भी पढ़ें- Maharaj में इंटीमेट सीन देने के बाद ऐसा था Shalini Pandey का रिएक्शन, बोलीं- मैं कुछ देर अकेले...