OTT पर तबाही मचा रही 16 एपिसोड वाली धांसू वेब सीरीज, 7.7 IMDb रेटिंग वाला मस्ट वॉच ड्रामा देख डालिए फटाफट
Top Rated OTT Web Series अगर आपक एक्शन और कॉमेडी सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको एक टॉप रेटेड वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज को शानदार रेटिंग मिली है और कहानी भी दिलचस्प है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ कोरियन ड्रामों (K-Drama) की धूम मची हुई है और इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है। यह सीरीज रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। अगर आप रोमांच और सस्पेंस से भरपूर एक ऐसी कहानी की तलाश में हैं जो आपको अंत तक बांधे रखे तो नई वेब सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।
इस वेब सीरीज में धमाकेदार एक्शन, शानदार कहानी और दमदार परफॉरमेंस है जो दर्शकों के दिलों में उतर गया है। इस सीरीज का पहला एपिसोड मई में आया था और अब इसके पूरे एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। यह ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है।
ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा बेस्ट रेटेड ड्रामा
जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं, वो है के-ड्रामा गुड ब्वॉय (K Drama Good Boy)। इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि एक गहरी और मानवीय कहानी भी कहती है। 16 एपिसोड की यह सीरीज आपको पलक झपकने का मौका नहीं देगी, क्योंकि हर एपिसोड में नए खुलासे और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इसकी IMDb रेटिंग 7.7 है।
यह भी पढ़ें- OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा
Photo Credit - IMDb
क्या है गुड ब्वॉय की कहानी?
बात करें इस के-ड्रामा की कहानी की तो यह यून दोंग-जू की कहानी है जो पूर्व ओलिंपिक मुक्केबाज है और अब एक पुलिस अधिकारी बन गया है। वह अपनी जिंदगी के अनुभवों और मुक्केबाजी की सीख का इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने और न्याय दिलाने के लिए करता है। इसमें सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक संघर्ष भी दिखाया गया है।
Photo Credit - IMDb
इस के-ड्रामा में सारे ही कलाकार अपने आप में धुरंधर हैं। ड्रामा में पार्क बोगम (Park Bo Gum), किम सो ह्यून (Kim So Hyun), ली सांग यी (Lee Sang Yi), ह्यो सियोन्ग ते (Heo Seong tae) और ओह जंग सी (Oh Jung Se) जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।