What! कॉपी निकले Saif Ali Khan की 'रेस' के ये सुपरहिट गाने? फिल्म की कहानी से भी हॉलीवुड का कनेक्शन
Saif Ali Khan की सुपरहिट फिल्म रेस (Race) की कहानी और गाने ने धमाल मचा दिया था। फिल्म से ज्यादा पॉपुलर गाने हुए थे लेकिन शायद ही आपको पता हो कि यह फिल्म ही नहीं बल्कि इसका गाना भी कॉपी किया गया था। फिल्म का एक रोमांटिक सुपरहिट गाना साउथ कोरियन सॉन्ग से लिया गया था जिसका म्यूजिक एकदम सेम-टू-सेम है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म रेस (Race) 2008 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। यह पहली फिल्म थी, जिसमें सारे कैरेक्टर ही निगेटिव दिखाए गए थे। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के साथ-साथ रेस को क्रिटिक्स की तरफ से भी खूब सराहा गया था।
रेस की कहानी हिट थी और गाने सुपरहिट। जरा जरा टच मी, पहली नजर में, ख्वाब देखे और मुझ पे तो जादू समेत रेस के सारे गाने खूब पॉपुलर हुए थे। आज भी फिल्म के इन गानों का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, आपको शायद ही पता हो कि रेस ओरिजिनल फिल्म नहीं है, इसे कॉपी किया गया था। खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।
कोरियन मूवी की कॉपी है रेस?
सैफ अली खान ने ईस्ट इंडिया कॉमेडी के साथ बातचीत में रेस को लेकर एक शॉकिंग बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एक बार बिपाशा बसु ने कहा था कि रेस मूवी कोरियन ड्रामा से इंस्पायर है। बकौल अभिनेता, "एक दिन हम होटल में शूटिंग कर रहे थे, हम कुछ सीन (रेस के लिए) शूट कर रहे थे और बिपाशा आईं और उन्होंने कहा ‘मैंने अभी-अभी यह फिल्म देखी है, यह एक कोरियाई फिल्म है। मैंने इसे टीवी पर देखा है। इसका नाम गुडबाय लवर्स है।’ हमने कहा ‘सच में, क्या आपने निर्देशकों से पूछा है?’ और उन्होंने कहा ‘हां, थोड़ा सा, शायद।" फिर वह हंसने लगे थे।
यह भी पढ़ें- जानलेवा हमले के बाद बढ़ी Saif Ali Khan की सिक्योरिटी, घर पर किए गए सुरक्षा के ये कड़े इंतजाम
इस हॉलीवुड फिल्म से है इंस्पायर
सैफ अली खान की फिल्म कोई साउथ कोरियन मूवी की नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म गुडबाय लवर (Goodbye Lover) से इंस्पायर्ड है। 1998 में रिलीज हुई गुडबाय लवर का निर्देशन रोलेंड जोफ ने किया था जिसमें लीड रोल पेट्रीसिया आर्क्वेट, डरमोट मुल्रोनी और एलेन डिजेनरेस ने अहम भूमिका निभाई थी।
रेस के ये हिट गाने हैं कोरियन सॉन्ग से कॉपी?
भले ही रेस का कोरियन मूवी से कोई लेना-देना न हो, लेकिन फिल्म के दो सुपरहिट गाने साउथ कोरियन गानों के कॉपी बताए जाते हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पहली नजर में' और 'जरा जरा टच मी' को साउथ कोरियन गाने "सा रंग हेओ" और लीहोम वांग के "डीप विदिन ए बैम्बू ग्रोव" से कॉपी किया गया था।
रेस की कास्ट
अब्बास-मस्तान की रेस में सैफ अली खान, बिपाशा बसु, कटरीना कैफ, अक्षय खन्ना, समीरा रेड्डी, जॉनी लीवर और दलीप ताहिल जैसे सितारे लीड रोल में थे। 2008 में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये के पार कारोबार किया था, जबकि भारत में मूवी ने 60 करोड़ का कलेक्शन (बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक) किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।