Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Race 4 की रेस से कटा 'सिकंदर' Salman Khan का पत्ता, इस स्टार किड ने हाथ से छीनी फिल्म

    Updated: Sun, 06 Oct 2024 02:52 PM (IST)

    रेस फ्रेंचाइजी हिंदी सिनेमा की काफी लोकप्रिय फिल्मों के लिए जानी जाती है। बेशक पहले दो पार्ट की तुलना में सलमान खान (Salman Khan) स्टारर रेस 3 कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब रेस 4 (Race 4) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि आने वाली रेस से सलमान का पत्ता कट हो गया है।

    Hero Image
    रेस 4 में नहीं होंगे सलमान खान (Photo Credit-IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस तरह से सिनेप्रेमी धूम 4 (Dhoom 4) को लेकर बेकरार हैं, ठीक उसी तरह शानदार हिंदी फिल्म फ्रेंचाइजी रेस की चौथी किस्त को लेकर फैंस में हाइप बना हुआ है। रेस 4 (Race 4) की कास्ट को लेकर बीते दिनों की कई तरह सामने आ रही हैं। लेकिन इस अपकमिंग मूवी को लेकर अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसे जानकर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस झटका लग सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस 4 से सलमान का पत्ता कट हो गया है, जिसका खुलासा फिल्म के निर्माता ने किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि अब रेस 4 में कौन नजर आने वाला है। 

    रेस 4 में हुई इस स्टार की एंट्री 

    साल 2018 में सलमान खान स्टारर रेस 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म में सलमान ने सिकंदर का किरदार अदा किया था। उनके अलावा रेस की इस तीसरी किस्त में बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका को निभाया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि रेस 4 में सलमान खान नहीं दिखेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Race 4 में सैफ अली खान के साथ दो-दो हाथ करेगा ये मशहूर एक्टर, कन्फर्म हुई एंट्री?

    हाल ही में रेस फ्रेंचाइजी के निर्माता रमेश तुर्रानी ने समाचार एजेंसी PTI संग बातचीत में रेस 4 की कास्ट (Race 4) को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि रेस फ्रेंचाइजी में सैल अली खान (Saif Ali Khan) की वापसी हो रही है, जिन्होंने रेस 2 तक अपने दमदार अभिनय से महफिल लूटी है। 

    मालूम हो कि सैफ अली खान इंडस्ट्री के सबसे सफल स्टार किड में से एक हैं। वह दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेट रहे मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। 90 के दशक से लेकर अब तक वह सिनेमा के सफल अभिनेताओं में अपनी जगह बनाए हुए हैं। 

    ये एक्टर सैफ के साथ आएगा नजर

    सिर्फ सैफ अली खान ही नहीं बल्कि रेस 4 की रेस में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सेकेंड लीड एक्टर के तौर पर सिड इस मूवी का हिस्सा बन सकते हैं। मालूम हो कि रेस 4 की शूटिंग अगले ऑन द फ्लोर हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें- शूटिंग शुरू होने से ठीक एक महीने पहले Sidharth Malhotra का फैसला, एक्शन ड्रामा फिल्म से झाड़ा पल्ला