Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग शुरू होने से ठीक एक महीने पहले Sidharth Malhotra का फैसला, एक्शन ड्रामा फिल्म से झाड़ा पल्ला

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 12:51 PM (IST)

    सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जिनकी हर एक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। शेरशाह के बाद एक्टर एक और फिल्म में नजर आने वाले थे जिसमें वो भरपूर एक्शन करते नजर आते। लेकिन फिलहाल खबर ये आ रही है कि एक्टर ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।

    Hero Image
    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्यों छोड़ी फिल्म मिट्टी

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले दिनों बॉलीवुड फिल्म योद्धा में नजर आए थे। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक और अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा में थे।

    खबर थी कि एक्टर बलविंदर सिंह जंजुआ के डायरेक्शन में बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म मिट्टी में नजर आने वाले हैं। इसकी अनाउंसमेंट जून 2024 में कर दी गई थी, लेकिन अब उसके दो महीने बाद ही सिद्धार्थ के फिल्म छोड़ने की खबर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ ने क्यों छोड़ी फिल्म

    हालांकि अभी फिल्म के लिए कभी कोई अधिकारिक बनाया नहीं आया है लेकिन पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से एक्टर ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने निर्देशक के साथ क्रिएटिव डिफरेंस और स्क्रिप्ट पसंद ना आने की वजह से ऐसा निर्णय लिया है।

    यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra संग कोजी वीडियो वायरल होने पर मॉडल ने मांगी माफी, बोलीं- Sorry Kiara

    उत्तराखंड में होनी है शूटिंग

    खबरों की मानें तो मिट्टी एक एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग उत्तराखंड में होनी है। ये एक अपराधबोध के बोझ की कहानी है जो व्यक्ति को इसॉके साथ जीने के लिए मजबूर करती है। यह कहना है अपने घर, जमीन और मिट्टी को बचाने की। यह परिवार और रिश्तों की कहानी है।” इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद ये तय हो गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कई अन्य अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे।

    रेस 4 में आ सकते हैं नजर

    इससे पहले खबर आ रही थी कि उनका नाम रेस 4 से जोड़ा जा रहा है जहां वो सैफ अली खान के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। इसके अलावा वो दिनेश वजन की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे जिसे दसवीं के डायरेक्टर तुषार जलोटा डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म का टाइटल और लीड एक्टर अभी तय नहीं है लेकिन खबर है कि जाह्नवी कपूर इसका हिस्सा हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Race 4 में सैफ अली खान के साथ दो-दो हाथ करेगा ये मशहूर एक्टर, कन्फर्म हुई एंट्री?