जानलेवा हमले के बाद बढ़ी Saif Ali Khan की सिक्योरिटी, घर पर किए गए सुरक्षा के ये कड़े इंतजाम
Saif Ali Khan Attacks अभिनेता सैफ अली खान पर 6 दिन पहले जानलेवा हमला हुआ था और उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। आज उनकी अस्पताल से छुट्टी होनी है और इसके साथ ही उनके घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि सैफ की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए क्या-क्या हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीब 6 दिन पहले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला हुआ। ये अटैक रात करीब ढ़ाई बजे हुए, जब सैफ अपने मुंबई स्थित घर पर मौजूद थे। हमलावर ने उनपर चाकू से 6 वार बार किया, जिसमें सैफ अली खान बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्होंने लीलावती हॉस्पिटल में एडिमट कराया गया। आज अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जाना है।
इससे पहले उनके अपार्टमेंट की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। ताकि दोबारा से एक्टर के साथ कोई अनहोनी न हो। आइए जानते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के लिए क्या-क्या स्टेप उठाए गए हैं।
बढ़ाई गई सैफ अली खान के घर की सुरक्षा
सैफ अली खान का 3bhk अपार्टमेंट मुंबई बेस्ट बांद्रा की रिहायशी सोसाइटी सतगुरु सरण में है। ऐसे आज जब सैफ को हॉस्पिटल से छुट्टी दी जाएगी तो उससे पहले उनके इस घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जिसके लिए ये कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: भाई साहब! सैफ अली खान के मुंबई वाले घर की कीमत उड़ा देगी होश, अंदर से है बेहद आलीशान
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
-
सैफ अली खान के अपार्टमेंट के बाहर CCTV कैमरो की संख्या को बढ़ाया गया।
-
एक्टर के घर की बालकनी में स्टिल ग्रिल जाली को लगाया गया है।
-
सोसाइटी की सिक्योरिटी को और अधिक बढाया जाएगा, खासतौर पर रात के समय में।
-
बिल्डिंग में आने जाने वाले हर एक शख्स के साथ पूरी पूछताछ की जाएगी।
इस तरह से सैफ अली खान और उनके परिवार को पूरी तरह सेफ रखने के लिए टाइट सिक्योरिटी रखी जाएगी।
सैफ अली खान अटैक केस में कब-कब क्या हुआ
बीता पूरा सप्ताह सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बना रहा। इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है, उसके डिटेल्स यहां मौजूद है-
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
-
16 जनवरी रात 2:30 बजे सैफ अली खान पर हुआ हमला।
-
उसी रात 3:30 बजे अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-
करीब 3 दिन बाद 19 जनवरी को हमलावर शरीफुल को गिरफ्तार किया गया।
-
20 जनवरी को सैफ के घर पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया।
-
21 जनवरी को हॉस्पिटल से सैफ अली खान को किया जाएगा डिस्चार्ज।
इस तरह से बीते 6 दिन से पूरी तरह से सैफ अली खान का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। आरोपी हमलावर को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: जानलेवा हमले के 5 दिन बाद अस्पताल से सैफ की हो रही छुट्टी, पति को घर ले जाने आईं Kareena
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।