Saif Ali Khan: भाई साहब! सैफ अली खान के मुंबई वाले घर की कीमत उड़ा देगी होश, अंदर से है बेहद आलीशान
Saif Ali Khan Attacks एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के पति और बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान का नाम इस वक्त जानलेवा हमले को लेकर चर्चा में बना हुआ है। एक्टर पर एक अज्ञात शख्स ने मुंबई वाले घर में धारधार चाकू से हमला कर दिया। इस लेख में हम आपको सैफ के उसी घर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उनपर अटैक हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त जानलेवा हमला होने को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। देर रात मुंबई के रिहाशयी इलाके बांद्रा में स्थित सैफ के अपार्टमेंट में उनपर एक हमलावर ने हमला कर दिया है। जिसकी वजह से एक्टर को गंभीर चोटें भी आई हैं और वह लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
इस बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan Mumbai Home) का बांद्रा वाला घर भी चर्चा में आ गया है, जहां उनपर अटैक हुआ है। आइए जानते हैं कि उनके इस घर की कीमत कितनी है और ये अंदर से कैसा दिखता है।
सैफ अली खान का मुंबई वाला घर
दरअसल मुंबई वाले इस घर में सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों के साथ काफी लंबे समय से रह रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लग्जरी घरों की सूची में सैफ का ये अपार्टमेंट भी आता है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं-
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: क्यों सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर? मुंबई पुलिस का बड़ा बयान- 'आरोपी की हुई पहचान'
-
सैफ अली खान और करीना कपूर का ये घर बांद्रा पश्चिम क्षेत्र में आता है, जो महंगे-महंगे घर और फ्लैट्स के लिए जाना जाता है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
-
जिस बिल्डिंग में इन दोनों स्टार्स का अपार्टमेंट है उसका नाम सतगुरू सरण है।
-
कुल 12 मंजिल की सतगुरू सरण बिल्डिंग के 8वें माले पर सैफ का 3BHK अपार्टमेंट है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
-
साल 2013 में सैफ अली खान ने करीब 48 करोड़ की कीमत पर इस घर को खरीदा था।
-
फिलहाल इस बिल्डिंग में पर स्क्वायर फीट की कीमत 70 हजार रुपये है।
आलीशन है सैफ-करीना का घर
करीना कपूर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आए दिन अपने घर की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। इन फोटोज को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं इस बॉलीवुड कपल का घर अंदर से कितना आलीशान है और शानदार है।
बता दें कि जिस वक्त सैफ अली खान पर हमला हुआ था, उस वक्त उनकी पत्नी करीना घर में ही मौजूद थीं। जिसकी जानकारी मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही थीं कि वह उस दौरान घर पर नहीं थीं।
सैफ अली खान की हालत में सुधार
हमले के बाद सैफ अली खान को तुरंत लीलावती हॉस्पिटल में ले जाया गया, जो उनके घर से 2 किलोमीटर की दूसरी पर मौजूद है। अभिनेता के शरीर पर 6 जगह गंभीर घाव थे, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी की गई है। सैफ की पीठ पर 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा भी मिला है। फिलहाल मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश में कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।