Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3 से लेकर बिजनेस प्रपोजल तक, नेटफ्लिक्स पर गलती से भी मिस ना करें ये K-Drama

    के-ड्रामा लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन शोज का जिक्र चलता है। हाल ही में स्क्विड गेम का सीजन 3 (Squid Game Season 3) ओटीटी पर रिलीज हुआ है जो आते ही चर्चा में आ गया है। आज बात उन पॉपुलर के-ड्रामा की कर रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए। ये पॉपुलर सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर देखें पॉपुलर के-ड्रामा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। के-ड्रामा के शौकीनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग साउथ कोरियन सीरीज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर सीरीज स्क्विड गेम का सीजन 3 रिलीज हुआ है, जो संभावित इसका आखिरी पार्ट भी हो सकता है। आज बात उन पॉपुलर के-ड्रामा की कर रहे हैं, जिन्हें आपको भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्विड गेम (Squid Game)

    हिट के-ड्रामा का जिक्र होता है, तो स्क्विड गेम का नाम जरूर लिया जाता है। यह सीरीज एक रहस्यमय खेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें 456 खिलाड़ी, आर्थिक परेशानियों का सामना करते हुए 40 मिलियन डॉलर जीतने के लिए जान को जोखिम में डालकर इस खेल को खेलते हैं।

    इसकी कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें ली जंग-जे, वाई हा-जून, पार्क हे-सू, जंग हो-योन और जो यू-री जैसे कलाकारों ने काम किया है। ओटीटी पर हाल ही में इसका तीसरा सीजन रिलीज हुआ है, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा

    बिजनेस प्रपोजल (Buisness Proposal)

    इस वेब सीरीज को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इसमें किम से-जियोंग के काम को खूब सराहा गया। वह अपनी कंपनी के सीईओ के साथ नकली कपल बनने का दिखावा करती हैं, लेकिन यह डेट दोनों को करीब ले आती है और दोनों को ही प्यार हो जाता है। इस सीरीज का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।

    ऑल ऑफ अस आर डेड (All of Us Are Dead)

    पॉपुलर के-ड्रामा की लिस्ट में ऑल ऑफ अस आर डेड का नाम भी शामिल किया जाता है। यह शो काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा देखने जाने वाले शोज की लिस्ट में शामिल हो गया। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो इसे ओटीटी पर जरूर ट्राई करें।

    Photo Credit- Instagram

    व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन (When Life Gives You Tangerines)

    के-ड्रामा देखने के शौकीनों के बीच व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन का जिक्र जरूर चलता है। इसमें दिखाई गई कहानी लोगों को काफी पसंद आई और यही कारण है कि इसका नाम नेटफ्लिक्स की टॉप के-ड्रामा की लिस्ट में शामिल किया जाता है। अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो वीकेंड या कभी भी समय मिलने पर एक बार इसे ट्राई कर सकते हैं। लोगों से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

    ये भी पढ़ें- 5 मस्ट वॉच K-Drama जिनको देखने के बाद भूल जाएंगे बॉलीवुड मूवीज, IMDb पर मिली है 8.5 से ज्यादा रेटिंग