Asur 2 के बाद बरुण सोबती का 'दिल' हुआ 'बदतमीज', एकता कपूर के शो में रिद्धि डोगरा संग करेंगे रोमांस
Asur 2 Barun Sobti Badtameez Dil असुर 2 जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस क्राइम ड्रामा के बाद बरुण का अगला शो बदतमीज दिल एक रोमांटिक शो है जिसमें रिद्धि डोगरा समेत कई जाने-माने कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Badtameez Dil: बरुण सोबती का शो 'असुर 2' हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ है और इसके लिए वो तारीफें बटोर रहे हैं। अब उनके एक नये शो का एलान किया गया है, जिसका शीर्षक है- 'बदतमीज दिल'।
शो के टाइटल से ही आपकी समझ में आ गया होगा कि इसका मिजाज क्या होने वाला है। 'बदतमीज दिल' में बरुण के साथ रिद्धि डोगरा समेत कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कहां प्रसारित होगा बदतमीज दिल सीरीज?
10 एपिसोड्स की रोमांटिक सीरीज 'बदतमीज दिल' अमेजन मिनी-टीवी पर प्रसारित की जाएगी। शो का निर्माण एकता कपूर ने किया है। इसकी कहानी की थीम 'अपोजिट अट्रैक्ट्स' यानी 'विपरीत ध्रुव एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं' पर आधारित है।
बरुण के साथ रिद्धि, मल्लिका दुआ और मिनिषा लाम्बा प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। कहानी मोहब्बत, ब्रेकअप और दोस्ती के जज्बात को समेटे हुए है। बदतमीज दिल को लंदन में शूट किया दया है। सीरीज में तीन गाे भी हैं।
पहली बार साथ आये बरुण और रिद्धि
अमेजन मिनी-टीवी के कंटेंड हेड अमोघ दुसाद ने बताया-
बदतमीज दिल एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें मोहब्बत का पुराना अंदाज नये जमाने के फलसफे से टकराता है। इस कहानी में प्यार, ड्रामा और खुशमिजाजी है। यह पहली बार है, जब बरुण और रिद्धि को लोग साथ देखेंगे।
एकता कपूर ने शो को लेकर कहा-
यह शो मूल रूप से दो धुर विरोधी शख्सियतों के मेल को दिखाता है। यह जो विरोधाभास है, बदतमीज दिल इसी से निकला है। हमें पूरा यकीन है कि शो रोमांस की चाहत रखने वालों के लिए चौंकाने वाला अनुभव रहेगा।
फिलहाल 'असुर 2' में नजर आ रहे बरुण ओटीटी स्पेस में काफी वक्त से सक्रिय हैं और कई बेहतरीन शोज में काम करते रहे हैं। 2017 में आयी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'तन्हाइयां' में उन्होंने हैदर अली खान का किरदार निभाया था।
ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली' में भी वो नजर आ चुके हैं। टीवी के साथ बरुण ने फिल्मों में भी काम किया है। 2020 में ओटीटी पर आयी 'हलाहल' में उनके काम को काफी सराहा गया था। हालांकि, 'असुर' ने बरुण की लोकप्रियता में कई गुना इजाफा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।