Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Web Series in June: जून में जमकर एंटरटेनमेंट, 'द नाइट मैनेजर 2' समेत रिलीज हो रहीं इतनी सीरीज

    Upcoming OTT Web Shows in June जून का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने इस महीने रिलीज होने वाले शोज का एलान कर दिया है। इस महीने द नाइट मैनेजर का दूसरा सीजन आएगा वहीं कुछ नई वेब सीरीज रिलीज होंगी।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 02 Jun 2023 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    Upcoming OTT Web Series of June 2023

    नई दिल्ली, जेएनएन। जून में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका होने वाला है। इस महीने एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज लोगों को मिलेगा, क्योंकि क्राइम, एक्शन, थ्रिलर सहित कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज होंगी, जो आपका समां बांधे रखेंगी।

    जून में असुर सीजन 2, स्कूल ऑफ लाइज, नेवर हैव आई एवर, ताज सीजन 2, द नाइट मैनेजर सहित कई वेब शो रिलीज होने वाले हैं। इसके अलावा एक्शन और रोमांच से भरपूर अन्य भाषाओं में भी कुछ वेब सीरिज रिलीज होंगी। चलिए, जानते हैं कि जून में किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी वेब सीरीज आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो सिनेमा

    मनोरंजक कंटेंट से भरपूर इस प्लेटफॉर्म पर एक जून को अरशद वारसी, रिद्धि डोगरा और बरुण सोबती स्टारर असुर 2 रिलीज हो रही है।

    • कॉलेज मस्ती को हाइलाइट करती गगनजीत सिंह की यूपी 65 (UP 65) सीरीज 8 जून को रिलीज हो रही है।
    • मनीष पॉल की रफूचक्कर 15 जून को रिलीज हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जून में हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में रिलीज हो रही है। इस प्लेटफॉर्म पर दो जून को स्कूल ऑफ लाइज (School Of Lies) सीरीज शुरू हो रही है।

    • 16 जून को पीटर कट्टानेओ की निर्देशित द फुल मॉन्टी (The Full Monty) शुरू हो रही है।
    • 21 जून को अली सेलिम की स्पाइ-एक्शन सीक्रेट इनवेजन (Secret Invasion) वेब सीरीज शुरू हो रही है। यह अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी आएगी। 
    • 30 जून को संदीप मोदी और श्रीधर राघवन की द नाइट मैनेजर (The Night Manager) रिलीज हो रही है। अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला सीरीज में मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    नेटफ्लिक्स

    नेटफ्लिक्स पर सबसे पहले हंसल मेहता की स्कूप (Scoop) वेब सीरीज होगी। यह सीरीज दो जून से दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस क्राइम थ्रिलर में करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं।

    • दो जून को ही मेनिफेस्ट सीजन 4 का दूसरा भाग (Manifest Season 4, Part 2) रिलीज हो रहा है। 
    • 7 जून को हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बायोग्राफिकल डॉक्युमेंट्री सीरीज अर्नोल्ड (Arnold) आ रही है।
    • 8 जून को मिंडी कलिंग का नेवर हैव आई एवर का चौथा सीजन (Never Have I Ever 4) दस्तक देगा।
    • 9 जून को कोरियन वेब सीरीज ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds) रिलीज हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    प्राइम वीडियो

    • 15 जून को वेब सीरीज जी करदा रिलीज होगी। ये सात दोस्तों की कहानी है। ये भूमिकाएं मन्ना भाटिया, आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी और संवेदना सुवालका ने निभायी हैं। 
    • बूट्स राइली की आई एम वर्गो (I Am Virgo) वेब सीरीज रिलीज हो रही है। यह सीरीज 23 जून को शुरू हो रही है।
    • 30 जून को टॉम क्लेन्सी के वेब शो जैक रायन का चौथा सीजन (Jack Ryan 4) शुरू हो रहा है। यह शो अंग्रेजी सहित हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगा।
    • 30 जून को ब्लैक मिरर सीजन 6 (Black Mirror Season 6) वेब सीरीज रिलीज हो रही है।

    जी 5

    दो जून को रॉन स्केल्पेलो के पीरियड ड्रामा 'ताज सीजन 2' शुरू हो रहा है। इस शो में मुगल वंशजों के बीच सत्ता संघर्ष दिखाया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    लायंसगेट प्ले

    इस प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर स्टोरी पावर बुक II: घोस्ट सीजन 3 (Power Book 2- Ghost Season3) दो जून से शुरू हो रहा है।

    जून के अपकमिंग शो

    इन वेब सीरीज के अलावा जून में और भी शो शुरू होंगे, जिनकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। 

    • कोहरा- नेटफ्लिक्स
    • क्राइम बीट- जी 5
    • ग्यारह ग्यारह- जी 5
    • सनफ्लावर 2- जी 5