Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर पहुंचीं जनवरी से मार्च के बीच रिलीज हुईं सभी फिल्में, जानें- कहां देख सकते हैं भोला, भीड़ और शहजादा?

    Bollywood Movies Available On OTT Released in 2023 अजय देवगन की भोला प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान के तहत मौजूद थी। अब यह फिल्म सभी प्राइम मेम्बर्स के लिए मुफ्त हो गयी है। जिनके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है वो बिना कोई अतिरिक्त राशि दिये फिल्म देख सकते हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 25 May 2023 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    Bholaa OTT Release Check These Movies Available On OTT. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का एक अहम जरिया बनकर उभरे हैं। कभी सिनेमाघरों के अतिरिक्त टीवी ही फिल्म देखने का सबसे सुलभ माध्यम होता था। मगर, तब नई फिल्म को टीवी पर देखने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता था। अब ओटीटी के दौर में यह इंतजार बेहद कम रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में रिलीज के चंद हफ्तों बाद ही फिल्में किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। इस साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज हुईं तकरीबन सभी छोटी-बड़ी बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ फिल्में ओटीटी स्पेस में आ चुकी हैं। आपकी सुविधा के लिए हम बता रहे हैं कि कौन-सी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

    जनवरी में रिलीज हुईं ये फिल्में

    गुरुवार को अजय देवगन की फिल्म भोला प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गयी है। यह फिल्म कुछ दिनों पहले रेंटल स्कीम के तहत प्लेटफॉर्म पर मौजूद थी, मगर अब सभी सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त हो गयी है। मार्च में इसके अलावा तू झूठी मैं मक्कार, कब्जा, ज्विगाटो, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, भीड़, दसरा और जॉन विक चैप्टर 4 रिलीज हुई थीं। इनमें से लगभग सभी ओटीटी पर आ गयी हैं। 

    कहां देख सकते हैं?

    • तू झूठी मैं मक्कार- नेटफ्लिक्स
    • कब्जा- प्राइम वीडियो- ये कन्नड़ फिल्म है, जो हिंदी में देखी जा सकती है।
    • ज्विगाटो- अभी नहीं आयी
    • मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- नेटफ्लिक्स
    • भीड़- नेटफ्लिक्स 
    • जॉन विक चैप्टर 4- लायंसगेट प्ले- 23 जून से 
    • दसरा- नेटफ्लिक्स- यह तेलुगु फिल्म हिंदी में भी देखी जा सकती है।

    फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्में

    अगर फरवरी की बात करें तो एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया, शहजादा और सेल्फी रिलीज हुई थीं। ये तीनों फिल्में ओटीटी पर आ गयी हैं।

    कहां देख सकते हैं?

    • एंटमैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया- डिज्नी प्लस हॉटस्टार- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है।
    • शहजादा- नेटफ्लिक्स
    • सेल्फी- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    जनवरी में रिलीज हुई थीं ये फिल्में

    जनवरी में तमिल फिल्म वारिसु, कुत्ते और पठान रिलीज हुई थीं। ये तीनों फिल्में भी ओटीटी स्पेस में आ चुकी हैं। पठान इस साल की सबसे सफल फिल्म है। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो भारतीय सिनेमा के लिए रिकॉर्ड है।

    कहां देख सकते हैं?

    • वारिसु- प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखी जा सकती है।
    • कुत्ते- नेटफ्लिक्स
    • पठान- प्राइम वीडियो

    इन फिल्मों के अलावा अप्रैल में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म शाकुंतलम भी प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। यह फिल्म हिंदी में भी देखी जा सकती है।