Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी को पीछे छोड़ सैफ अली खान बने OTT के 'सरताज', Top 50 में 'सेक्रेड गेम्स' अव्वल

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 05:28 PM (IST)

    Sacred Games Most Popular Web Series सैफ अली खान आदिपुरुष में नजर आएंगे जो 16 जून को रिलीज होने जा रही है। ओम राउत निर्देशित फिल्म में सैफ का किरदार लंकेश का है। सेक्रेड गेम्स में सैफ ने पुलिस अधिकारी का रोल निभाया था।

    Hero Image
    Adipurush Actor Saif Ali Khan Nawazuddin Siddiqui Web Series Sacred Games tops. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं। फाइनल एक्शन ट्रेलर आने के बाद से सैफ के रावण अवतार की खूब तारीफ हो रही है। इसके बीच ओटीटी स्पेस में भी सैफ अली खान तालियों के हकदार बन गये हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी बहुचर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स ओटीटी की दुनिया का सरजात बन गयी है। आइएमडीबी ने हाल ही में देश की टॉप 50 वेब सारीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें सेक्रेड गेम्स पहले स्थान पर है। 2018 में आयी नेटफ्लिक्स की भारत में यह पहली ओरिजिनल सीरीज थी।

    सैफ ने निभाया था पुलिस इंस्पेक्टर का रोल

    विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप निर्देशित सीरीज इसी नाम से आये विक्रम चंद्रा की किताब का अडेप्टेशन थी। मुंबई के अपराध जगत में स्थापित कहानी में सैफ ने सरताज सिंह नाम के इंस्पेक्टर का रोल निभाया था, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के रोल में थे।

    सीरीज गालियों और बोल्ड दृश्यों की वजह से विवादों में भी खूब रही थी। सीरीज के आठवें एपिसोड का एक दृश्य बेहद चर्चित रहा था, जिसमें सैफ का अंगूठा काट दिया जाता है। इस दृश्य को याद करते हुए विक्रमादित्य कहते हैं-

    यह दृश्य पहले स्क्रिप्ट में नहीं था। वरुण (ग्रोवर) ने इसे आठवें एपिसोड में शामिल किया था। इस सीन ने हमें सेट पर काफी उत्तेजित कर दिया था। सैफ ने अपने हाथ पर रूमाल लपेटकर मैलकम से लड़ते हुए दिनभर एक्शन किया था। इसके बाद ही सैफ का सीरीज में नायकत्व उभरकर आया था। 

    सेक्रेड गेम्स का पहला सीजन न्यूयॉर्क टाइम्स की 30 बेस्ट इंटरनेशनल टीवी शोज की लिस्ट में शामिल है। शो में राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि केकलां, नीरज काबी, जतिन सरना, कुब्रा सैत और जितेंद्र जोशी ने अहम भूमिकाएं निभायी थीं।

    आइएमडीबी की टॉप 50 लिस्ट में शामिल सीरीज

    आइएमडीबी की Top 50 शोज की लिस्ट में दूसरे स्थान पर 2018 में आयी प्राइम वीडियो की मिर्जापुर और तीसरे स्थान पर सोनी-लिव की हंसल मेहता निर्देशित 2020 की वेब सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी रही हैं। 

    मनोज बाजपेयी की बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन (2019) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रही है। पांचवें स्थान पर टीवीएफ की एस्पिरेंट्स है। यह सीरीज 2021 में आयी थी।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार की क्रिमिनल जस्टिस, स्पेशल ऑप्स, आर्या टॉप 50 में शामिल हैं तो प्राइम की पाताल लोक, फर्जी, पंचायत और ब्रीद ने भी जगह बनायी है। आइएमडीबी ने यह लिस्ट एक जनवरी 2018 से 10 मई 2023 के बीच वेबसाइट पर मिले पेज व्यूज के आधार पर तैयार की है।