Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series And Movies: शाहिद की 'ब्लडी डैडी' समेत इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में, एक्शन से भरपूर रहेगा वीकेंड

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 08:40 PM (IST)

    OTT Web Series And Movies This Week इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे बड़ी रिलीज शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी है जिसका निर्देशन अब्बास अली जफर ने किया है। सिनेमाहॉल के लिए बनायी गयी फिल्म सीधे ओटीटी पर उतारी जा रही है।

    Hero Image
    OTT Web Series And Movies This Week From 5 to10 June 2023. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में हॉलीवुड साइ-फाइ एक्शन फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स- राइज ऑफ द बीस्ट्स' आ रही है, वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' सीमित थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

    अगर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने का मन नहीं है तो ओटीटी पर इस हफ्ते मनोरंजक कंटेंट की लम्बी कतार है, जिसमें धरती से लेकर आसमान तक एक्शन ही एक्शन है। इन फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट-

    अवतार- द वे ऑफ वॉटर

    (Avatar The Way Of Water)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' 7 जून को आ चुकी है। दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल अवतार 2 ओटीटी की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पहले रिलीज हो चुकी है, मगर रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध थी और फिल्म देखने के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018

    सोनी-लिव पर 7 जून को 2018 स्ट्रीम हो गयी है। यह इस साल अभी तक की सबसे सफल मलयालम फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है।

    जूड एंथनी जोसेफ निर्देशित फिल्म में टॉविनो थॉमस, तन्वी राम, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालामुरली ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। सोनी-लिव पर फिल्म मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। यह सरवाइवल थ्रिलर फिल्म है। 

    अर्नोल्ड (Arnold)

    नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बायोग्राफिकल डॉक्युमेंट्री सीरीज अर्नोल्ड (Arnold) 7 जून को आ चुकी है। इस सीरीज में अर्नोल्ड के करियर और जिंदगी की अहम झलकियां दिखायी जाएंगी। 

    यूपी 65 (UP 65)

    जियो सिनेमा पर गगनजीत सिंह की सीरीज यूपी 65 (UP 65) 8 जून को रिलीज हो गयी है। यह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे कुछ दोस्तों की कहानी है, जो इसी नाम से आये उपन्यास से ली गयी है। सीरीज बनारस में सेट है। 

    नेवर हैव आइ एवर 4 (Never Have I Ever 4)

    नेटफ्लिक्स पर मिंडी कलिंग का नेवर हैव आइ एवर का चौथा सीजन (Never Have I Ever 4) गुरुवार को आ चुका है। 

    ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)

    9 जून को जियो सिनेमा पर शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी फिल्म रिलीज हो रही है। यह एक्शन फिल्म है, जिसे अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। फ्रेंच फिल्म की इस रीमेक में शाहिद बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे।

    क्रीड 3 (Creed 3)

    प्राइम वीडियो पर 9 जून को एक्शन फिल्म क्रीड 3 रिलीज हो रही है। यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ माइकल बी जॉर्डन ने इसका निर्माण और निर्देशन भी किया है। फिल्म ने 275 मिलियन डॉलर (लगभग 2270 करोड़ रुपये) की कमाई वर्ल्डवाइड की थी। 

    कस्टडी

    प्राइम वीडियो पर कस्टडी तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 9 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में नागा चैतन्य, अरविंद स्वामी, सरत कुमार, प्रियामणि और कीर्ति शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

    गुनेहगार

    जी5 पर 9 जून को गुनेहगार स्ट्रीम होगी। आकर्ष खुराना निर्देशित यह फिल्म पिछले साल जी थिएटर पर रिलीज हो चुकी है। इस थ्रिलर फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद, गजराज राव और सुमीत व्यास मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    इनके अलावा कुसुम मनोहर लेले और कोई बात चले भी जी5 पर स्ट्रीम की जा रही हैं। 

    ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds)

    नेटफ्लिक्स पर 9 जून को कोरियन वेब सीरीज ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds) रिलीज हो रही है। यह तीन युवकों की कहानी है, जो पैसे की चाहत में बड़ा लोन लेते हैं, मगर फिर एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं।

    एम्पायर ऑफ लाइट (Empire Of Light)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 जून को एम्पायर ऑफ लाइट आ रही है। सैम मेंडिस निर्देशित फिल्म में ओलिविया कोलमैन, माइकल वार्ड, कोलिन फिर्थ, टॉबी जोन्स प्रमुख किरदारों में हैं। 

    फ्लेमिन हॉट (Flamin' Hot)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 जून को फ्लेमिन हॉट (Flamin' Hot) रिलीज होगी। एवा लोंगोरिया निर्देशित फिल्म में ब्रिस गोंजालेज, जेसी गारसिया, एनी गोंजालेज मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अंग्रेजी और स्पेनिश में रिलीज की जा रही है। यह रिचर्ड मोनटानेज बायोग्राफिकल कॉमेडी ड्रामा है, जिन्होंने स्नैक फूड Flamin' Hot Cheetos की खोज की थी। 

    65

    नेटफ्लिक्स पर 10 जून को 65 रिलीज हो रही है। साइ फाइ फिल्म का निर्देशन स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने किया है। फिल्म में एडम ड्राइवर, एरियाना ग्रीनब्लैट, क्लोइ कोलमैन और नीका किंग प्रमुख किरदारों में हैं। 65 अंग्रेजी में स्ट्रीम की जाएगी।

    इनके अलावा...

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस हफ्ते अमेरिकन हॉरर स्टोरीज, ग्रेज एनॉटमी, हाऊ आइ मेट योर मदर, 24, न्यू गर्ल, 9-11 और बोस्टन लीगल वेब सीरीज स्ट्रीम की गयी हैं। अंग्रेजी शोज के शौकीनों के लिए यह बेहतरीन विकल्प हो सकता है।