Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मेन लीड के लिए रखा खाना खाने के कारण Nawazuddin Siddiqui का कॉलर पकड़कर सेट से किया गया था बाहर

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 09:17 PM (IST)

    Nawazuddin Siddiqui फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वह जूनियर आर्टिस्ट थे तब उन्हें मेन लीड कलाकारों के यहां खाने के चलते कॉलर पकड़कर निकाल दिया जाता था। नवाजुद्दीन ने कई फिल्मों में काम किया है।

    Hero Image
    Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui news, Nawazuddin Siddiqui updates

    Nawazuddin Siddiqui: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि जब वे जूनियर आर्टिस्ट थे, तब उनके साथ सेट पर बुरा बर्ताव किया जाता था। नवाजुद्दीन सिद्धिकी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर से लोगों के दिलों में जगह बना ली, तब से उन्हें एक के बाद एक कई फेमस रोल मिले हैं। हालांकि, वे अपने बीते दिनों को भूले नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाजुद्दीन सिद्धिकी के साथ सेट पर बुरा बर्ताव क्यों किया जाता था?

    नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने अब एक नया इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि जब वे फेमस नहीं थे तब सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। उन्होंने जानकारी दी कि पानी मांगने पर स्पॉट ब्वॉय पर उन्हें इग्नोर कर देता था। कई प्रोडक्शन हाउस कास्ट और क्रू के बीच खाना खाते समय अंतर रखते हैं। उनके यहां, जूनियर आर्टिस्ट अलग खाते हैं। वहीं, सपोर्टिंग आर्टिस्ट अलग खाते हैं और मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार अलग खाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

    नवाजुद्दीन सिद्धकी ने किस प्रोडक्शन हाउस की सराहना की है?

    नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने कहा कि जब वे मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों के यहां खाने का प्रयास करते तो उनका कॉलर पकड़कर बाहर कर दिया जाता था। तब उनका इगो हर्ट हो जाता और उन्हें गुस्सा आ जाता था। नवाजुद्दीन सिद्धकी ने कुछ प्रोडक्शन हाउस की सराहना भी की है। उन्होंने कहा है कि यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है और सेट पर सभी लोग एक साथ खाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    नवाजुद्दीन सिद्धिकी को किस काम का पैसा आज तक नहीं मिला है?

    नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने इस बात का भी खुलासा किया कि कुछ किए काम का पैसा उन्हें आज तक नहीं मिला है। उन्होंने जानकारी दी कि फरदीन खान की फिल्म जंगल में काम करने का पैसा उन्हें आज तक नहीं मिला है। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। नवाजुद्दीन सिद्धिकी की हाल ही में फिल्म जोगीरा सारा रा रा रिलीज हुई है। इसमें उनके अलावा नेहा शर्मा की अहम भूमिका है। इस फिल्म के अलावा वह और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। वह इसे लेकर काफी उत्साहित है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)