Cannes 2023: Nawazuddin Siddiqui का दावा, कहा- फिल्म नहीं हुई हो सिलेक्ट तो किराए का हॉल लेकर दिखाते है

Nawazuddin Siddiqui Cannes 2023 कांस फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्में दिखाई जा रही है। अब इसपर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने भी बात की है। उन्होंने कहा है कि कई फिल्में किराए के हॉल में पैसे देकर दिखाई जाती है।