'पहले शीशे में अपनी शक्ल देखो', जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक्स का उड़ाया जाता था मजाक, अब छलका दर्द

Nawazuddin Siddiqui On His Struggle जोगीरा सारा रा रा फेम एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की है। उनका कहना है कि लोग उनके लुक्स का मजाक बनाते थे और उन्हें शीशे में खुद को देखने की नसीहत देते थे।