Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले शीशे में अपनी शक्ल देखो', जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक्स का उड़ाया जाता था मजाक, अब छलका दर्द

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 26 May 2023 12:50 PM (IST)

    Nawazuddin Siddiqui On His Struggle जोगीरा सारा रा रा फेम एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की है। उनका कहना है कि लोग उनके लुक्स का मजाक बनाते थे और उन्हें शीशे में खुद को देखने की नसीहत देते थे।

    Hero Image
    Jogira Sara Ra Ra actor Nawazuddin Siddiqui reveals people made fun of his looks- Photo/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui On His Struggle: अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) के लिए चर्चा में हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नवाज ने खुलासा किया कि जब वह लोगों से कहते थे कि वह एक्टर बनना चाहते हैं तो वे उनका मजाक बनाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए खूब मशक्कत की थी और आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और अब वह हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में से एक हैं।

    नवाज को क्यों मिलते थे ताने?

    नवाज ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें उनके लुक्स के लिए खूब सारे ताने मिलते थे। नवाज ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में कहा-

    "मैं जिद्दी था, इसलिए यहां तक पहुंच पाया। जब मैं लोगों से कहता था कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो वे मुझे पहले शीशा देखने के लिए कहते थे। मेरे रिश्तेदार सोचते थे कि मैं क्या कर रहा हूं। बाद में जब मैं मुंबई आया तो मैं एक प्रोडक्शन हाउस जाया करते थे।"

    "असिस्टेंट्स मुझसे पूछते थे कि मैं वहां क्या कर रहा हूं? जब मैं कहता था कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं तो वे मुझे ऊपर से नीचे तक देखते थे। मुझे हाइट, वजन और फेस कलर के लिए ताने मिलते थे।"

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म कौन सी है?

    नवाज ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'सरफरोश' से की थी। मूवी में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। 'कहानी', 'तलाश', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंचबॉक्स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान', 'रमन राघव 2.0', 'सेक्रेड गेम्स' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।

    Nawaz in Sarfarosh- Photo/YouTube Screenshot

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी 'जोगीरा सारा रा रा' आज यानी 26 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कुषाण नंदी के निर्देशन में बनी फिल्म में नवाज के साथ नेहा शर्मा लीड रोल में हैं।