Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इन्हें धृतराष्ट्र और गांधारी सिंड्रोम है', Nawazuddin Siddiqui के डिप्रेशन वाले बयान पर गुलशन देवैया का जवाब

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 24 May 2023 05:26 PM (IST)

    Nawazuddin Siddiqui Video नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जोगीरा सारा रा रा को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमे उन्होंने डिप्रेशन को लेकर बात कही है।

    Hero Image
    Nawazuddin Siddiqui, Gulshan Devaiah Photo Credit Instagram

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui Video: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ नजर आएंगे।

    ऐसे में दोनों सितारे फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है। इसी बीच अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे नवाज डिप्रेशन के बारे में बात करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि डिप्रेशन जैसी चीज गांव के लोगों में नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्रेशन पर ऐसा क्या बोल गए नवाजुद्दीन

    एक्टर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर कहते है, डिप्रेशन शहरी बीमारी है। मैं अपना अनुभव बता रहा हूं। हो सकता हूं कि मैं गलत हूं। अगर मैं अभी जाकर अपने गांव में बोलूं कि मुझे डिप्रेशन हो रहा है। तो मेरे गांव वाले मुझे एक थप्पड़ मारेंगे। वह बोलेंगे कि ये क्या है। खेत में जा, खाना खा, सो। तो इसलिए मैं यही कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं होता है। ये सब शहरों में लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं और इमोशंस को बढ़ा-चढ़ा लेते हैं।

    क्या एक्टर गुलशन देवैया के कसा तंज ?

    एक्टर के इस वीडियो पर अब 'दहाड़' एक्टर गुलशन देवैया ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने नवाजुद्दीन पर तंज कसते हुए लिखा, 'धृतराष्ट्र और गांधारी सिंड्रोम। मैं उनकी कला का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैं उन्हें इस मुद्दे पर गंभीरता से नहीं लूंगा।

    यदि आप शराब या नशा करने वालों को देखें, तो ये मुद्दे गांव में भी मौजूद है। दरअसल नशा भी एक मानसिक बीमारी है। कोई भी नशे में इसलिए नहीं होता क्योंकि वे इससे प्यार करते हैं। बल्कि ये सब इन समस्याओं के लक्षण होते हैं, जिससे वह ठीक नहीं कर सकते।'

    एक्टर की आने वाली फिल्म

    एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जोगीरा सा रा रा में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो 'अफवाह' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए थे। इसके अलावा जल्द फिल्म हड्डी में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा कंगना रनोट के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे।