नवाजुद्दीन सिद्दीकी की असल जिंदगी में हुआ था 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ये सीन, गर्लफ्रेंड बोली- परमिशन लेना चाहिए
Nawazuddin Siddiqui नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने याद किया जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें छूने से पहले परमिशन लेने के लिए कहा था और उन्होंने 2012 में रिलीज हु ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के पॉपुलर सीन 'परमिसन लेना चाहिए', उनकी रियल लाइफ से जुड़ी है। उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड ने उन्हें छूने से पहले परमिशन मांगने के लिए कहा था।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड ने कही थी ये बात
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, नवाजुद्दीन ने याद किया जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें अनुमति लेने के लिए कहा और उन्होंने 2012 में रिलीज हुई अपनी फिल्म में इसका इस्तेमाल किया। "मेरी एक गर्लफ्रेंड थी, मैंने उससे पूछा कि क्या हम एक पार्क में जा सकते हैं, चारों ओर देखा और वह काफी खाली था, इसलिए मैंने अपना हाथ उसके हाथ पर रख दिया। "उसने मुझसे पूछा, 'ये क्या है ?' मैंने कहा, 'कुछ नहीं, मेरा हाथ है'। उसने कहा कि यह गलत है। जैसे ही उसने गलत शब्द का इस्तेमाल किया, मैं पुलिस और अदालती मामलों के बारे में सोचने लग गया और मुझे लगा कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है।"
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में यूज किया था ये रियल इंसिडेंट
फिर मैंने उससे पूछा, 'गलत से तुम्हारा क्या मतलब है?' तो, उसने कहा, "अगर तुम अपना हाथ मेरे हाथ पर रखना चाहती थी तो परमिशन लेनी चाहिए थी ना' और मैंने उससे कहा, 'बात तो सही है'। उसने फिर मुझसे कहा, 'कल, तुम्हें ऐसा लगेगा कि तुम मुझे कहीं भी छू सकते हो। तो, मैंने उससे कहा कि मेरे मन में ऐसा नहीं है। फिर, उन्होंने मुझे समझाया कि कैसे, जब आप किसी के घर जाते हैं, तो आप उनके दरवाजे पर दस्तक देते हैं, आप सिर्फ अंदर नहीं घुसते हैं। तो ऐसे ही एक दिन अनुराग को एक कहानी याद आई जो मैंने वर्कशॉप के दौरान सुनाई थी।"
अब तक लोगों को याद है ये सीन
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अनुराग कश्यप ने फिर हुमा को अपने पास बिठाया और फिर एक ही शॉट में पूरा सीन फिल्मा लिया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सुधीर मिश्रा की फिल्म 'अफवाह' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही जोगीरा सा रा रा में नजर आने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।