Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawazuddin Siddiqui Birthday: कभी पाई-पाई को तरसते थे नवाजुद्दीन, अब मुंबई में है करोड़ों का बंगला

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 19 May 2023 01:57 PM (IST)

    Nawazuddin Siddiqui Birthday छोटे-छोटे रोल्स करके आज के समय में मेन स्ट्रीम सिनेमा के एक्टर बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई 2023 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के बर्थडे पर जानिए उनकी टोटल नेटवर्थ और कार कलेक्शन की डिटेल्स।

    Hero Image
    Nawazuddin Siddiqui Birthday Special Know Actors Net Worth Property Fees and Professional Life/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui Networth: नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपना पेट पालने के लिए कुक और वॉचमैन जैसी नौकरी कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी का इंडस्ट्री में एक लंबा संघर्ष रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर खुद को इंडस्ट्री में स्टैंड किया है। साल 1999 में आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में बहुत देर से सफलता मिली।

    हालांकि, जब कामयाबी ने उनके कदम चूमे, तो वह सिर्फ मेन स्ट्रीम सिनेमा के एक्टर ही नहीं बने, बल्कि एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस भी लेने लगे। एक्टर 19 मई 2023 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी पूरी नेटवर्थ।

    करोड़ों के बंगले में रहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब मुंबई आए थे, तो उनके लिए इंडस्ट्री में खुद की जगह बनाना काफी मुश्किल था। सेक्रेड गेम्स एक्टर ने बड़ी-बड़ी फिल्मों में कई छोटे-मोटे किरदार निभाए। उन्होंने सरफरोश के अलावा, द बायपास, मुन्ना भाई एमबीबीएस, आजा नचले जैसी कई बड़ी फिल्मों में छोटे किरदार निभाए।

    हालांकि, अब उनका समय पूरी तरह से बदल गया है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज करोड़ों के मालिक है। बीते साल ही उन्होंने मुंबई में अपने आलीशान बंगले की तस्वीर शेयर की थी। रिपोर्ट्स की मानें उनके आलीशान बंगले की कीमत ही 12 करोड़ से ज्यादा की है।

    एक फिल्म के लिए नवाजुद्दीन चार्ज करते हैं इतने करोड़

    फिल्म में छोटे-छोटे किरदार से शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के समय में वेब सीरीज और फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चलते हैं।

    उन्होंने मोतीचूर-चकनाचूर, जोगीरा सारा रा रा, अफवाह, रात बाकी, बात बाकी जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फिल्म के लिए लगभग 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

    ये हैं उनके कार कलेक्शन

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मुंबई में सिर्फ शानदार बंगला ही नहीं है, बल्कि वह कई लग्जरी कारो के मालिक भी हैं। एक्टर के पास मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कई शानदार कारे हैं। जिनकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ की है। इसके अलावा विज्ञापन शूट से भी एक्टर की अच्छी कमाई होती है।

    जूम टीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो एक ब्रांड शूट के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और उनकी पर्सनल इन्वेस्टमेंट लगभग 82 करोड़ के आसपास है।

    इतने करोड़ की है एक्टर की टोटल नेटवर्थ

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड की हिट मशीन हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग कोर्स करने वाले एक्टर बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं। इरफान खान के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने शारीरिक हाव भाव से ज्यादा अपने दमदार डायलॉग्स और फेशियल एक्सप्रेशन से ऑडियंस को अपनी कुर्सी पर टिकाए रखा।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ की बात करें तो वह हर महीने 1 करोड़ की कमाई करते हैं और सालाना 12 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 96 करोड़ के आसपास है।