Move to Jagran APP

Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: नाटक देखने के बाद बदल गया था नवाजुद्दीन की जिंदगी का रुख, सालों चला संघर्ष

Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। आज दुनिया में मशहूर है लेकिन यह भी सच है कि यहां तक आना उनके लिए आसान नहीं रहा। इस कामयाबी के पीछे एक्टर की एक लंबी संघर्ष की कहानी भी है।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Wed, 17 May 2023 11:03 PM (IST)Updated: Fri, 19 May 2023 12:38 PM (IST)
Nawazuddin siddiqui Photo Credir Instagram, Nawazuddin Films

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा। उन्होंने इंडस्ट्री में आज तक जो कुछ हासिल किया है, वो अपने दम पर किया और आज दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन यह भी सच है कि यहां तक आना उनके लिए आसान नहीं रहा।

loksabha election banner

आज कामयाबी उनके कदम चूम रही है, लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक्टर के संघर्ष की लम्बी कहानी भी है और इस कहानी को बहुत कम लोग जानते हैं। चलिए, आपको बता हैं एक्टर की जिंदगी दिलचस्प बातें।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में लिया था एडमिशन

उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में जन्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों में आने से पहले कई नौकरियां कर चुके थे। साल 1996 में नवाजुद्दीन ने ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में एडमिशन लिया था। इससे पहले उन्होंने हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से कैमिस्ट्री में बीएससी की पढ़ाई की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर वडोदरा के गुजरात में एक कंपनी में बतौर केमिस्ट काम करने लगे थे, लेकिन कुछ वक्त के बाद उसे भी छोड़ दिया था।

एक्टर ने की थी वॉचमैन की नौकरी

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेने के पीछे नवाजुद्दीन ने एक किस्सा भी साझा किया था, जिसमे उन्होंने बताया था कि नौकरी छोड़ जब नवाज दिल्ली आए थे, तो वह अपने दोस्त के साथ एक नाटक देखने चले गए थे। प्ले देखकर दिल खुश हो गया। खुद से कहा- यार! यही वो चीज है, जो मैं करना चाहता हूं।

बस फिर क्या था, नवाज ने भी एक एक ग्रुप ज्वाइन कर लिया। ऐसे में रोजमर्रा का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। शाम की रोटी का इंतजाम हो सके, इसकी खातिर उन्होंने शाहदरा में कुछ महीनों के लिए वॉचमैन की नौकरी की थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म

इन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में आमिर खान की फिल्म सरफरोश से की थी। इस फिल्म में एक्टर ने 30 सेकंड की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए जिसमे शूल, जंगल, मुन्नाभाई एमबीबीएस शामिल रही। इतना ही नहीं इन्होंने एक छोटी फिल्म, द बायपास (2003) में इरफान खान के साथ काम किया था, लेकिन उन्हें अब तक भी पहचान नहीं मिली थी।

इन फिल्मों से मिली थी असली पहचान

एक्टिंग का सिलसिला सालों तक पर्दे पर यूं ही चलता रहा, लेकिन साल 2012 में उनकी किस्मत बदली। कहानी, ब्लैक फ्राइडे और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में अपने काम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। इसके बाद नवाज लोगों की नजर में आये और उनकी पहचान मजबूत होने लगी।

2014 में नवाज के करियर का बड़ा मोड़ तब आया, जब सलमान खान की फिल्म किक में वो मुख्य विलेन बनकर आये। फिर बजरंगी भाईजान में नवाज ने सलमान का साथ दिया।

कमर्शियल फिल्मों के साथ नवाज रमन राघव 2 और द मांझी द माउंटेनमैन जैसी फिल्में भी करते रहे, जिससे उनके अंदर के अभिनेता को संतुष्टि मिलती रहे। 2017 में नवाज ने रईस में शाह रुख खान का सामना किया। देश में नेटफ्लिक्स की पहली वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में उन्होंने सैफ अली खान के साथ पैरेलल लीड रोल निभाया था।हाल ही में उनकी फिल्म अफवाह रिलीज हुई है। अब जोगीरा सारा रा रा आ रही है।

कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुए शामिल

साल 2012 के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत ऐसी बदली की और वह एक ऐसे एकमात्र अभिनेता रहे, जिनकी 8 फिल्में कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं।

नवाजुद्दीन का परिवार

एक्टर के परिवार की बात करे तो उनके पिता एक किसान रहे। नवाज अपने आठ भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। नवाज आज भी अपने गांव जाते हैं तो अपने खेतों की देखभाल खुद करते हैं।

नवाजुद्दीन की पर्सनल लाइफ में विवाद

नवाजुद्दीन ने साल 2009 में आलिया सिद्दीकी  से शादी रचाई। शादी के बाद ये कपल दो बच्चों के माता-पिता बना।  उनकी एक बेटी शोरा और एक बेटा यानी है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से एक्टर पर्सनल लाइफ काफी विवादों में आ चुकी है। इस कपल का विवाद साल 2020 में मीडिया के सामने आया था। एक्टर की पत्नी ने उन पर और उनके परिवार वालों पर कई तरह के आरोप लगाए। पिछले तीन साल से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.