Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Vivian Dsena की विदेशी पत्नी Nauran Aly? एक इंटरव्यू में दो बच्चों की मां के प्यार में पढ़ गए थे एक्टर

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:33 AM (IST)

    एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नौरान अली (Nouran Aly) बिग बॉस 18 से अपना टीवी डेब्यू कर रही हैं। शो में वह अपने पति को जमकर झाड़ती दिखाई देंगी। लोगों को उनका ईमानदारी से भरा फीडबैक पसंद आ रहा है। लोग यह भी जानने के लिए बेताब हैं कि विवियन की दूसरी पत्नी नौरान आखिर कौन हैं? चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    कौन हैं विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी नौरान अली । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और वह जब से शो में आए हैं, तभी से जनता के दिलों में उतर गए थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उनका गेम कुछ दिख नहीं रहा है जिसके लिए उन्हें सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस भी फटकार लगाएंगे। यही नहीं, विवियन की दूसरी बीवी नौरान अली (Nouran Aly) भी उन्हें रियलिटी चेक देने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौरान अली अपकमिंग वीकेंड का वार में आने वाली हैं और विवियन डीसेना की क्लास लगाएंगी। प्रोमो में देखा गया कि किस तरह नौरान ने विवियन को समझाया कि वह वैसे नहीं दिख रहे हैं, जैसे वह हैं। उन्होंने यह भी कहा कि करणवीर मेहरा ने साफ-साफ कह दिया है कि वह उनके दोस्त नहीं हैं, फिर भी क्यों उनके अंदर करण के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। यह चीज उनका खून खौला देता है। अपने बयान से नौरान चर्चा में आ गई हैं।

    पहली बार टीवी में नौरान अली का डेब्यू

    विवियन डीसेना और नौरान अली लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं और उनकी शादी को भी दो साल हो गए हैं, लेकिन दोनों ज्यादा एक-दूसरे के साथ दिखाई नहीं देते हैं और ना ही अभिनेता अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं। नौरान ने पहली बार टीवी पर बिग बॉस 18 के साथ डेब्यू किया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: खुल गया राज! जनता की आंख का तारा बनेगा 'बिग बॉस 18' का विनर, सलमान इस दिन थमाएंगे ट्रॉफी?

    कौन हैं नौरान अली ?

    विवियन डीसेना की नौरान अली से दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी हैं, जिनसे वह 2016 में ही अलग हो गए थे और उनका ऑफिशियल तलाक 2021 में हो गया था। वाहबिज से अलग होने के बाद विवियन की मुलाकात नौरान से हुई। नौरान अली मिस्त्र की रहने वाली हैं। वह पेशे से जर्नलिस्ट हैं। विवियन के साथ उनकी दूसरी शादी है। पहली शादी से नौरान को दो बेटियां हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

    Vivian Dsena Wife

    विवियन ने नौरान को कराया था 4 महीने इंतजार

    नौरान और विवियन एक इंटरव्यू के सिलसिले में मिले थे। नौरान अभिनेता के साथ एक इंटरव्यू करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने चार महीने तक उन्हें इंतजार करवाया और आखिरकार ऑनलाइन इंटरव्यू किया। फिर दोनों फेस-टू-फेस मिस्त्र के एक इवेंट में मिले। इसी बीच उनके बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया। 2022 में दोनों ने शादी रचाई और उनकी एक बेटी लयान (Layan) है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ‘तू चाहता क्या है’ इस कंटेस्टेंट पर आगबबूला हुए Vivian Dsena, वजूद पर ही उठाए सवाल