Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: खुल गया राज! जनता की आंख का तारा बनेगा 'बिग बॉस 18' का विनर, सलमान इस दिन थमाएंगे ट्रॉफी?

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 04:41 PM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के खत्म होने की घड़ी आने वाली है। दो महीने से चर्चाओं में रहने वाले इस शो में कई कलाकार अपनी असली पर्सनैलिटी जनता को दिखाकर उनका अटेंशन खींच रहे हैं। इस बीच बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 से जुड़ा बड़ा राज हुआ बाहर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के सबसे विवादित शोज में शुमार बिग बॉस का 18वां सीजन इन दिनों चर्चाओं में है। कभी लड़ाई-झगड़ा, कभी रोमांस तो कभी ड्रामा..., किसी न किसी वजह से दर्शक शो से बंधे हुए हैं। 18 कंटेस्टेंट्स के साथ इस सीजन की शुरुआत हो गई थी और अभी बिग बॉस के घर में 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें से चार वाइल्ड कार्ड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 के घर में टीवी, मॉडलिंग और इंटरनेट की दुनिया से कई विवादित खिलाड़ियों को बुलाया गया था जिनमें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के रूप में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे बनकर उभरे हैं। इसके अलावा कई और कंटेस्टेंट्स को भी मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। मगर इनमें से कौन विनर बनेगा, इसका राज बस कुछ ही दिनों में खुलने वाला है।

    कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?

    जी हां, वो दिन अब दूर नहीं है जब सलमान खान बिग बॉस 18 के विनर का एलान करेंगे। यह शो 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था और चार महीने के बाद फिनाले की ओर बढ़ने जा रहा है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक एक्स (ट्विटर) पेज के मुताबिक, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले साल जनवरी के महीने में होगा। ग्रैंड फिनाले की डेट 19 जनवरी 2025 बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: आधी रात को कंबल के अंदर रोमांटिक हुए चुम दारंग-करणवीर मेहरा, इजहार करते ही प्यार चढ़ा परवान

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर?

    अब जैसे ही बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट से जुड़ी खबर सामने आई है, तभी से फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि कौन इस सीजन का विनर बनेगा। कई यूजर्स ने रजत दलाल को विनर बताया है, जबकि कुछ ने करणवीर मेहरा का नाम लिया है। कुछ लोग चाहत पांडे का नाम भी ले रहे हैं। विवियन डीसेना के फैंस भी उन्हें ही विनर बता रहे हैं। एक यूजर ने तो अभी से ही टॉप 5 कंटेस्टेंट बता दिए हैं जिसमें टॉप पर विवियन, फिर करणवीर, रजत, अविनाश और दिग्विजय हैं। अब देखना होगा कि कौन इस पर ट्रॉफी उठाएगा।

    Bigg Boss 18

    बिग बॉस 18 में बचे हैं इतने कंटेस्टेंट्स

    बिग बॉस 18 को दो महीने बीत चुके हैं, जिसमें से 8 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं और चार वाइल्ड कार्ड को मिलाकर अभी बिग बॉस के घर में कुल 15 कंटेस्टेंट्स हैं।

    • करणवीर मेहरा
    • विवियन डीसेना
    • चाहत पांडे
    • रजत दलाल
    • चुम दारंग
    • एडिन
    • ईशा सिंह
    • कशिश कपूर
    • सारा अरफीन खान
    • शिल्पा शिरोडकर
    • तजिंदर बग्गा
    • यामिनी
    • विवियन डीसेना
    • श्रुतिका अर्जुन
    • अविनाश मिश्रा

    कहा जा रहा है कि इस वीकेंड का वार बिग बॉस के घर से तजिंदर बग्गा का पत्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद घर में 14 कंटस्टेंट्स बचेंगे। हालांकि, वीकेंड का वार में इसे ऑफिशियल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट तो दर्शक हुए खुश