Bigg Boss 18: खुल गया राज! जनता की आंख का तारा बनेगा 'बिग बॉस 18' का विनर, सलमान इस दिन थमाएंगे ट्रॉफी?
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के खत्म होने की घड़ी आने वाली है। दो महीने से चर्चाओं में रहने वाले इस शो में कई कलाकार अपनी असली पर्सनैलिटी जनता को दिखाकर उनका अटेंशन खींच रहे हैं। इस बीच बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के सबसे विवादित शोज में शुमार बिग बॉस का 18वां सीजन इन दिनों चर्चाओं में है। कभी लड़ाई-झगड़ा, कभी रोमांस तो कभी ड्रामा..., किसी न किसी वजह से दर्शक शो से बंधे हुए हैं। 18 कंटेस्टेंट्स के साथ इस सीजन की शुरुआत हो गई थी और अभी बिग बॉस के घर में 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें से चार वाइल्ड कार्ड हैं।
बिग बॉस 18 के घर में टीवी, मॉडलिंग और इंटरनेट की दुनिया से कई विवादित खिलाड़ियों को बुलाया गया था जिनमें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के रूप में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे बनकर उभरे हैं। इसके अलावा कई और कंटेस्टेंट्स को भी मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। मगर इनमें से कौन विनर बनेगा, इसका राज बस कुछ ही दिनों में खुलने वाला है।
कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?
जी हां, वो दिन अब दूर नहीं है जब सलमान खान बिग बॉस 18 के विनर का एलान करेंगे। यह शो 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था और चार महीने के बाद फिनाले की ओर बढ़ने जा रहा है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक एक्स (ट्विटर) पेज के मुताबिक, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले साल जनवरी के महीने में होगा। ग्रैंड फिनाले की डेट 19 जनवरी 2025 बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: आधी रात को कंबल के अंदर रोमांटिक हुए चुम दारंग-करणवीर मेहरा, इजहार करते ही प्यार चढ़ा परवान
कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर?
अब जैसे ही बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट से जुड़ी खबर सामने आई है, तभी से फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि कौन इस सीजन का विनर बनेगा। कई यूजर्स ने रजत दलाल को विनर बताया है, जबकि कुछ ने करणवीर मेहरा का नाम लिया है। कुछ लोग चाहत पांडे का नाम भी ले रहे हैं। विवियन डीसेना के फैंस भी उन्हें ही विनर बता रहे हैं। एक यूजर ने तो अभी से ही टॉप 5 कंटेस्टेंट बता दिए हैं जिसमें टॉप पर विवियन, फिर करणवीर, रजत, अविनाश और दिग्विजय हैं। अब देखना होगा कि कौन इस पर ट्रॉफी उठाएगा।
बिग बॉस 18 में बचे हैं इतने कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 18 को दो महीने बीत चुके हैं, जिसमें से 8 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं और चार वाइल्ड कार्ड को मिलाकर अभी बिग बॉस के घर में कुल 15 कंटेस्टेंट्स हैं।
- करणवीर मेहरा
- विवियन डीसेना
- चाहत पांडे
- रजत दलाल
- चुम दारंग
- एडिन
- ईशा सिंह
- कशिश कपूर
- सारा अरफीन खान
- शिल्पा शिरोडकर
- तजिंदर बग्गा
- यामिनी
- विवियन डीसेना
- श्रुतिका अर्जुन
- अविनाश मिश्रा
कहा जा रहा है कि इस वीकेंड का वार बिग बॉस के घर से तजिंदर बग्गा का पत्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद घर में 14 कंटस्टेंट्स बचेंगे। हालांकि, वीकेंड का वार में इसे ऑफिशियल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।