Chum Darang की बदल गई फीलिंग्स, गेम के लिए Karanveer Mehra को किया साइड; बताया किससे करती हैं प्यार?
बिग बॉस लवर्स को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार रहता है। इसमें शो के होस्ट सलमान खान बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हैं। इस बार उनके निशाने पर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) का रिश्ता आने वाला है। बातचीत के दौरान बधाई दो की एक्ट्रेस अपने दिल की बात सबके सामने बता देंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के साथ चुम दरांग का नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों भी एक-दूसरे के साथ खुलकर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। इसके अलावा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की फीलिंग्स पर भी फैंस और घरवाले सवाल उठाते हैं। अब वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान खुद इस मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे।
उलझे हुए नजर आते हैं करण-चुम के रिश्ते
चुम और करण के रिश्ते थोड़े उलझे हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुए राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सवाल किया कि चुम के दिल में करण के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन वह खुलकर इसे स्वीकार नहीं करती हैं। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए घरवालों ने सहमति जताई। इतना ही नहीं, करणवीर ने भी हां का नारा बुलंद करते हुए चुम के साथ मजाक किया। अब दर्शक दोनों की केमिस्ट्री देखकर कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर दोनों के बीच सच में क्या चल रहा है।
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में घर का तापमान बढ़ने वाला है। जब सलमान सीधे तौर पर चुम दरांग (Chum Darang) से करण के प्रति उनकी फीलिंग्स का सवाल करेंगे। शुक्रवार की रात के एपिसोड में दिखाया गया कि शनिवार को भाईजान करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव एंगल पर तीखे सवाल करेंगे।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट तो दर्शक हुए खुश
सलमान ने गाना गाते हुए किया सवाल
बिग बॉस तक के एक्स अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड से जुड़ा प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान ने चुम दरांग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर अपने तरीके से सवाल उठाया। भाईजान ने गुम है किसी के प्यार में गाना गाते हुए करण और चुम के साथ मजाक किया। उन्होंने कहा, 'करण आपने चुम की प्रति अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार नहीं किया है, लेकिन अपने इमोशंस को लगातार चुम तक पहुंचाया है।'
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan calls out Vivian Dsena and questions Eisha & Avinash bondpic.twitter.com/iWhaKP3nQu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 13, 2024
सलमान खान ने करण पर सवाल उठाते हुए कहा, 'करण आप रिश्ते में होते हुए भी इनकार करना चाहते हैं।' इसका जवाब देते हुए चुम ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। यहां पर मैं करण को पसंद करती हूं, लेकिन यह सब थोड़ा कॉम्पलिकेटेड है। बधाई दो में नजर आई एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनका पहले 10 साल का रिलेशनशिप था। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग और करणवीर का रिएक्शन पूरे मामले पर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अब आएगा असली मजा! बदल गया पूरा समीकरण, दो विरोधियों ने मिलकर किया सबकी नाक में दम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।